झारखंड : कांग्रेस ने मीडिया में पार्टी विरोधी बयान देने को लेकर अपने नेताओं को चेतावनी दी

By भाषा | Published: December 12, 2022 06:44 PM2022-12-12T18:44:16+5:302022-12-12T18:44:16+5:30

पार्टी की अनुशासनात्मक समिति के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता बार-बार पार्टी के खिलाफ बयान दे रहे हैं। उन्होंने इसे अनुशासनहीनता बताते हुए कहा कि इस तरह के बयान देते पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Jharkhand: Congress warns its leaders against making anti-party statements in the media | झारखंड : कांग्रेस ने मीडिया में पार्टी विरोधी बयान देने को लेकर अपने नेताओं को चेतावनी दी

झारखंड : कांग्रेस ने मीडिया में पार्टी विरोधी बयान देने को लेकर अपने नेताओं को चेतावनी दी

Highlightsझारखंड कांग्रेस ने सोमवार को अपने नेताओं को चेतावनी दीपार्टी के खिलाफ सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाईपार्टी की ओर से कहा गया- संगठन में इस तरह की अनुशासनहीनता को पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी

धनबाद:झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने सोमवार को अपने नेताओं को चेतावनी दी कि यदि वे पार्टी के खिलाफ सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करते पाए गये, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

पार्टी की अनुशासनात्मक समिति के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता बार-बार पार्टी के खिलाफ बयान दे रहे हैं। उन्होंने इसे अनुशासनहीनता बताते हुए कहा कि इस तरह के बयान देते पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी और शीर्ष नेताओं के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान देना पार्टी के संविधान का उल्लंघन है। संगठन में इस तरह की अनुशासनहीनता को पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और इस तरह के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी--चाहे वे सामान्य कार्यकर्ता हों या वरिष्ठ नेता।’’ 

सिंह ने कहा कि यदि पार्टी के किसी सदस्य को कोई शिकायत है तो वह उसे उपयुक्त मंच पर रख सकते हैं और उसका समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘अनुशासन समिति जल्द ही जिला समितियों को इस विषय पर नोटिस भेजेगी।’

उल्लेखनीय है कि राज्य में पार्टी के नेताओं का एक वर्ग हालिया संगठनात्मक नियुक्तियों को लेकर खुल कर नाराजगी प्रकट कर रहा है, जिसके बाद यह चेतावनी दी गई है। कांग्रेस राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा नीत सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है। 

Web Title: Jharkhand: Congress warns its leaders against making anti-party statements in the media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे