झारखंड : कोयला सचिव ने अधिकारियों को पुनर्वास प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया
By भाषा | Updated: January 28, 2021 21:13 IST2021-01-28T21:13:58+5:302021-01-28T21:13:58+5:30

झारखंड : कोयला सचिव ने अधिकारियों को पुनर्वास प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया
धनबाद, 28 जनवरी कोयला सचिव अनिल जैन ने बृहस्पतिवार को झरिया में पुनर्वास परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को इसे प्राथमिकता के आधार पर लागू करने का निर्देश दिया ।
ताजा सर्वेक्षण के अनुसार झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण (जेआरडीए) के तहत झरिया में अग्नि एवं धंसाव वाले 595 स्थानों में रहने वाले 32,000 वैध भूमि मालिकों सहित 1.04 लाख परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाना है।
झारखंड में देश के सबसे बड़े कोयला क्षेत्र के नीचे लंबे समय से भूमिगत आग जल रही है।
कोयला सचिव ने लोदना क्षेत्र में जिनागोरा कोयला परियोजना का दौरा किया और वहां रहने वाले निवासियों की स्थिति का आकलन किया।
कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक गोपाल सिंह, धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह कोयला सचिव के साथ थे।
जैन अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान विस्थापित परिवारों के पुनर्वास स्थल का भी दौरा करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।