झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने किया ऐलान, आज रात कोटा से झारखंड के लिए रवाना होगी स्पेशल ट्रेन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 1, 2020 20:27 IST2020-05-01T20:26:55+5:302020-05-01T20:27:25+5:30

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राँची और आसपास के ज़िलों के लिए जहां आज एक ट्रेन रात्रि 9 बजे चलेगी।

Jharkhand CM Hemant Soren announced special trains to leave for Kota from Kota tonight | झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने किया ऐलान, आज रात कोटा से झारखंड के लिए रवाना होगी स्पेशल ट्रेन

हेमंत सोरेन (File Photo)

Highlightsबिहार के लिए भी आज रात राजस्थान के दो शहरों जयपुर व कोटा से एक-एक ट्रेन पटना के लिए रवाना होगी।झारखंड में इस समय कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 113 अभी है।

कोटा: देश में जारी कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन को 17 मई तक आगे बढ़ा दिया गया है। ऐसे में इस लॉकडाउन के दौरान देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे छात्रों व मजदूरों को निकालने के लिए केंद्र सरकार की गृह मंत्रालय ने ट्रेन चलाने की अनुमती दे दी है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ऐलान किया है कि आज रात 9 बजे कोटा से झारखंड के लिए स्पेशल ट्रेनें  रवाना होगी। 

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राँची और आसपास के ज़िलों के लिए जहां आज एक ट्रेन रात्रि 9 बजे चलेगी वहीं धनबाद एवं उसके आसपास के ज़िलों के लिए कल रात्रि 9 बजे ट्रेन खुलेगी-जिसका विवरणी संलग्न है। इन छात्रों को लाने का किराया राज्य सरकार ने अपने मद से वहन किया है।

इसके अलावा बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में विगत दो दिन में मात्र दो-दो कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है जो बहुत राहत की बात है और इससे हमारा विश्वास दृढ़ हुआ है कि राज्य बहुत जल्द कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त हो जायेगा।

मुख्यमंत्री सोरेन ने ट्वीट कर कहा, 'हम सभी के लिए यह राहत की बात है कि दो दिनों से सिर्फ 2-2 कोरोना संक्रमित मामले सामने आये हैं।' उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एक ओर जांच की संख्या में इजाफा किया है, वहीं दूसरी ओर सखी मंडल की बहनों, पंचायती राज संस्थाओं एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से सरकार गांव-गांव पहुंच कर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उक्त अभियान के तहत हम लॉकडाउन खुलने से पूर्व झारखंड के सभी गांवों तक पहुँचेंगे। उन्होंने कहा, 'देश के हर हिस्से से प्रत्येक झारखंड वासी को वापस लाकर उन्हें पूरी तरह पृथक-वास में रखने के बाद ही सरकार अपनी जिम्मेदारी से मुक्त होगी। आगे चुनौतियां हैं, लेकिन झारखंड वासियों ने जिस तरह सरकार के प्रति अपना समर्थन दिखाया है, वह सराहनीय है। इसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही भरोसा दिलाता हूं कि आपके समर्थन से झारखंड जल्द कोरोना वायरस मुक्त राज्य बनेगा।' 

Web Title: Jharkhand CM Hemant Soren announced special trains to leave for Kota from Kota tonight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे