Jharkhand: चंपई सोरेन ने CM पद से दिया इस्तीफा, हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा किया पेश
By अंजली चौहान | Updated: July 3, 2024 20:49 IST2024-07-03T20:34:06+5:302024-07-03T20:49:04+5:30
Jharkhand CM Champai Soren Resign: चंपई सोरेन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा थमा दिया है।

Jharkhand: चंपई सोरेन ने CM पद से दिया इस्तीफा, हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा किया पेश
Jharkhand CM Champai Soren Resign: झारखंड राजनीति में बुधवार शाम बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद पूर्व सीएम रहे हेमंत सोरेन ने एक फिर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। सूत्रों के अनुसार, हेमंत सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए तैयार हैं।
हेमंत सोरेन को विधानसभा में सत्तारूढ़ भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (इंडिया) ब्लॉक पार्टियों के नेता के रूप में चुना गया है और वे राज्य के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं।
चंपई सोरेन ने इस्तीफे के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमारे गठबंधन ने यह निर्णय लिया और हमने हेमंत सोरेन को अपना नेता चुना। अब, मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।"
Ranchi: "The Chief Minister has said everything and we will tell you the rest of the things in detail later," says Jharkhand Mukti Morcha (JMM) chief Hemant Soren pic.twitter.com/kPzYUl0o3D
— IANS (@ians_india) July 3, 2024
झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के प्रमुख हेमंत सोरेन कहते हैं, "मुख्यमंत्री ने सब कुछ कहा है और बाकी बातें हम आपको बाद में विस्तार से बताएंगे।"
Ranchi: "The Chief Minister has said everything and we will tell you the rest of the things in detail later," says Jharkhand Mukti Morcha (JMM) chief Hemant Soren pic.twitter.com/kPzYUl0o3D
— IANS (@ians_india) July 3, 2024
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिन्हें 28 जून को जमानत मिली, कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें जेल में बंद किए जाने के करीब पांच महीने बाद उन्हें जमानत मिली थी। 31 जनवरी को गिरफ्तारी से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। अदालत ने कहा कि प्रथम दृष्टया हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी के आरोप का समर्थन करने वाला कोई सबूत नहीं लगता है।
हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में आदिवासी बहुल राज्य में इंडिया फ्रंट ने पांच सीटें जीतीं और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने 14 में से नौ सीटें जीतीं। झारखंड में झामुमो ने तीन सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस पार्टी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की। खास बात यह है कि इंडिया ब्लॉक ने खूंटी से अर्जुन मुंडा जैसे बड़े भाजपा नेताओं को भी हराया।