झारखंड: धनबाद सिविल कोर्ट के जज की मौत मामले में CBI के हांथ लगे अहम सुराग

By एस पी सिन्हा | Published: September 30, 2021 05:53 PM2021-09-30T17:53:09+5:302021-09-30T17:54:31+5:30

मॉर्निंग वॉक के दौरान ऑटो ड्राइवर ने धनबाद के जज उत्तम आनंद को टक्कर मार दी थी. जिससे उनकी मौत हो गई थी.

Jharkhand: CBI gets important clues in Dhanbad Civil Court judge's death case informe high court | झारखंड: धनबाद सिविल कोर्ट के जज की मौत मामले में CBI के हांथ लगे अहम सुराग

धनबाद सिविल कोर्ट के जज उत्तम आनंद की मौत मामले में जांच जारी (फाइल फोटो)

रांची: झारखंड के धनबाद सिविल कोर्ट के जज उत्तम आनंद की मौत मामले में सीबीआई के हांथ अहम सुराग लगे हैं. इस दिशा में सीबीआई तेजी से कार्य कर रही है और हर बिंदु पर जांच की जा रही है, ताकि जल्द इस मामले का खुलासा किया जा सके. 

झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ रवि रंजन और न्यायमूर्ति सुजीत नारायण की खंडपीठ में सुनवाई के दौरान गुरुवार को सीबीआई की ओर से अदालत को जानकारी दी गई. 

बता दें कि पिछली सुनवाई में झारखंड हाईकोर्ट ने धनबाद के जज उत्तम आनंद मौत मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई के दौरान सीबीआई की प्रगति रिपोर्ट देखी थी. 

इस मामले में अब तक की जांच में कुछ नया खुलासा नहीं होने पर खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान वर्चुअल उपस्थित सीबीआई के संयुक्त निदेशक से जांच के बारे में जानकारी मांगी थी. 

अदालत ने मौखिक रूप से कहा था कि पहली बार ऐसी घटना हुई है, जिसमें एक जज की हत्या कर दी गई है. यह चिंता की बात है. सीबीआई के संयुक्त निदेशक ने खंडपीठ को बताया था कि ऑटो ड्राइवर द्वारा जज को जानबूझकर टक्कर मारी गई है. सीबीआई जल्द साजिश करने वालों तक पहुंचेगी. 

उल्लेखनीय है कि मॉर्निंग वॉक के दौरान ऑटो ड्राइवर ने धनबाद के जज उत्तम आनंद को टक्कर मार दी थी. जिससे उनकी मौत हो गई थी. इस मामले में एसआईटी गठन के बाद सीबीआई जांच की अनुशंसा की गई थी. 

साजिश का खुलासा करने में सीबीआई जुटी हुई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर झारखंड हाईकोर्ट इस मामले की साप्ताहिक मॉनिटरिंग कर रहा है. हर सप्ताह सीबीआई स्टेटस रिपोर्ट दायर कर रही है.

Web Title: Jharkhand: CBI gets important clues in Dhanbad Civil Court judge's death case informe high court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे