चुनाव आयोग ने रविवार को बी मुरली कुमार को आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए विशेष व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। 1983 बैच के इंडियन रेवेन्यू सर्विस ऑफिसर रहे मुरली के आयकर विभाग की जांच टीम में अनुभवों को देखते हुए मुरली को जुलाई में वेल्लोर संसदीय चुनावों और हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए भी पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था।
विशेष पर्यवेक्षक झारखंड के सीईओ की सलाह पर चुनावी मशीनरी द्वारा किए जा रहे कार्यों की देखरेख और निगरानी करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि C- VIGIL, मतदाता helpline 1950 के माध्यम से उन लोगों के खिलाफ खिलाफ प्राप्त होने वाली खुफिया सूचनाओं और शिकायतों के आधार पर कठोर और प्रभावी कार्रवाई की जाए, जो नगदी, शराब और मुफ्त उपहारों द्वारा मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर कर रहे।
झारखंड विधानसभा चुनाव पांच चरणों में
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में मतदान होगा, जबकि चुनाव परिणाम 23 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
बीजेपी ने दिया है '65 पार' का नारा
सत्तारूढ़ बीजेपी की नजरें रघुवर दास के नेतृत्व में दोबारा सत्ता में वापसी करने पर हैं। 2014 झारखंड विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 37 सीटें जीती थी और बहुमत से 5 सीटें दूर रह गई थी। इन विधान चुनावों के लिए बीजेपी ने '65 पार' का नारा दिया है और उसकी नजरें अकेले दम बहुमत हासिल करने पर होगी।