झारखंडः सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में पीएलएफआई का एरिया कमांडर ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

By एस पी सिन्हा | Published: June 20, 2019 02:01 PM2019-06-20T14:01:20+5:302019-06-20T14:01:20+5:30

झारखंड सिमडेगा जिले में नक्सलियों से पुलिस की मुठभेड में पीएलएफआई के एरिया कमांडर को मार गिराया गया है।

Jharkhand: area commander pile of PLFI shot dead in an encounter with security forces, search operations underway | झारखंडः सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में पीएलएफआई का एरिया कमांडर ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

झारखंडः सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में पीएलएफआई का एरिया कमांडर ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Highlightsझारखंड सिमडेगा जिले के बानो के उरमू जंगल में बुधवार रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मारे गए नक्सली का नाम बगराय चंपिया है.

रांची, 20 जूनःझारखंड सिमडेगा जिले के बानो के उरमू जंगल में बुधवार रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड हुई. इस दौरान एक नक्सली को मार गिराया गया. मारे गये नक्सली के पास से पुलिस ने एक एके-47 बरामद किया. मुठभेड के बाद उरमू जंगल में सर्च अभियान चलाया गया जो आज सुबह तक चला. जिस नक्सली को पुलिस और सीआरपीएफ की 94वीं बटालियन ने मार गिराया, वह पीएलएफआई का एरिया कमांडर है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मारे गए नक्सली का नाम बगराय चंपिया है. खास बात यह है कि पिछले दिनों सरायकेला में 4 नक्सली वारदातों के दौरान पुलिस को भारी नुकसान उठाना पडा था. सरायकेला में नक्सलियों ने पांच पुलिसवालों की निर्मम हत्या की थी और एक जगह आईईडी ब्लास्ट में 26 जवान घायल हुए थे. सरायकेला हमले के बाद पुलिस की भारी किरकिरी हुई थी और पुलिस का मनोबल भी गिरा था. 

इस कड़ी में पुलिस और सुरक्षाबलों में एक एरिया कंमाडर बगराय चंपिया को मार गिराया है, जिससे एक बार फिर पुलिस का मनोबल बढ़ गया है. सिमडेगा एसपी संजीव कुमार ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि 20-25 नक्सलियों का दस्ता उरमू जंगल में है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम गठन कर सर्च अभियान चलाया गया. इसी दौरान नक्सलियों ने पुलिस टीम को देखते ही उस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिसवालों ने एक नक्सली को मार गिराया.

वहीं, सीआरपीएफ 94 बटालियन के कमांडेंट ब्रजेश सिंह ने कहा कि मुठभेड़ में नक्सली कमांडर को मार गिराया गया. उसके पास से एक एके-47, तीन मैगजीन, 40 राउंड गोलियां और अन्य सामान बरामद किये गये. मुठभेड में सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं हुआ. पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में सुरेश मुंडा और नवीन दस्ता शामिल था. बानो का यह इलाका नक्सल और पीएलएफआई प्रभावित रहा है.

Web Title: Jharkhand: area commander pile of PLFI shot dead in an encounter with security forces, search operations underway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे