झारखंड: अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर पर कोविड नियमों के उल्लंघन का आरोप, जांच के आदेश

By भाषा | Updated: August 13, 2021 17:06 IST2021-08-13T17:06:14+5:302021-08-13T17:06:14+5:30

Jharkhand: Actress Urmila Matondkar accused of violating Kovid rules, orders for investigation | झारखंड: अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर पर कोविड नियमों के उल्लंघन का आरोप, जांच के आदेश

झारखंड: अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर पर कोविड नियमों के उल्लंघन का आरोप, जांच के आदेश

मेदिनीनगर, 13 अगस्त बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर पर शुक्रवार को झारखंड के पलामू में कथित तौर पर एक कार्यक्रम में कोविड-19 के निर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। इस मामले की जांच के निर्देश उपायुक्त ने दिये हैं।

उपायुक्त शशिरंजन ने संवाददाताओं को बताया कि जिला प्रशासन को इस तरह की शिकायतें मिली हैं कि उर्मिला मातोंडकर ने आज पलामू में अपने एक कार्यक्रम में कोविड-19 के निर्देशों का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

उपायुक्त ने बताया कि यह जांच लोगों द्वारा जिला प्रशासन को दी गयी शिकायत के आधार पर एक वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में होगी।

आरोप है कि मातोंडकर जिस होटल के कार्यक्रम में पहुंची थीं, वहां मानक संचालन प्रक्रिया के तहत निर्धारित लोगों की संख्या से अधिक भीड़ एकत्र हो गई।

उल्लेखनीय है कि मातोंडकर का आज शहर के एक होटल में दो घंटे का कार्यक्रम निर्धारित था लेकिन अभिनेत्री एक घंटे में ही उद्घाटन संबंधित सभी कार्यक्रमों को पूरा कर रांची के लिए प्रस्थान कर गयीं जहां से वह शाम को मुंबई के लिए रवाना होंगी।

अभिनेत्री पलामू में आज निजी क्षेत्र के एक होटल का उद्घाटन करने पहुंचीं और इस दौरान मातोंडकर ने बंद कमरे से लोगों को ऑनलाइन संबोधित किया और कहा कि उन्हें पता था कि पलामू के लोग कला प्रेमी हैं इसलिए वह होटल उद्घाटन के बहाने यहां की कलात्मक तहजीब को देखने पहुंची हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jharkhand: Actress Urmila Matondkar accused of violating Kovid rules, orders for investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे