झारखंड : तीन बेटियां पैदा होने पर महिला को तीन तलाक देने का आरोप, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: November 20, 2021 00:07 IST2021-11-20T00:07:31+5:302021-11-20T00:07:31+5:30

Jharkhand: Accused of giving triple talaq to a woman on the birth of three daughters, case registered | झारखंड : तीन बेटियां पैदा होने पर महिला को तीन तलाक देने का आरोप, मामला दर्ज

झारखंड : तीन बेटियां पैदा होने पर महिला को तीन तलाक देने का आरोप, मामला दर्ज

दुमका (झारखंड), 19 नवंबर झारखंड के दुमका जिले में एक मुस्लिम युवक ने तीन बेटियां पैदा होने पर अपनी पत्नी को फौरी तलाक दे दिया। एक पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी दी।

अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नूर मुस्तफा अंसारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में सख्त कार्रवाई की जायेगी।

पुलिस ने बताया कि दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के शिवतल्ला गांव के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। हसीना बीबी ने इस मामले में बृहस्पतिवार को जिला के शिकारीपाड़ा थाना में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 498(ए), 498 व तीन तलाक कानून 2019 की धारा चार के तहत मामला दर्ज किया है। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के शिवतल्ला गांव की निवासी महिला ने कहा है कि उसका विवाह काठीकुंड थाना क्षेत्र के बिछिया पहाड़ी गांव निवासी सलीम अंसारी से 2011 में हुआ था। उसके बाद उसे तीन लड़कियां पैदा हुईं, जिस कारण पति उसे प्रताड़ित करने लगा। मामले में पंचायत भी हुई लेकिन पति ने उसे तीन तलाक दे दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jharkhand: Accused of giving triple talaq to a woman on the birth of three daughters, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे