झारखंड: धनबाद के एक घर पर गिरा 11 हजार वोल्ट का तार, एक की मौत

By भाषा | Updated: September 7, 2021 15:51 IST2021-09-07T15:51:58+5:302021-09-07T15:51:58+5:30

Jharkhand: 11 thousand volt wire fell on a house in Dhanbad, one died | झारखंड: धनबाद के एक घर पर गिरा 11 हजार वोल्ट का तार, एक की मौत

झारखंड: धनबाद के एक घर पर गिरा 11 हजार वोल्ट का तार, एक की मौत

धनबाद, सात सितंबर झारखंड के धनबाद जिले में एक घर की छत पर सो रहे एक परिवार पर 11,000 वोल्ट का बिजली का तार गिर गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि घटना आधी रात को भूली क्षेत्र के पण्डरपाला में हुई। मृतक की पहचान सोहैल अंसारी के रूप में की गई है। पुलिस ने कहा कि अंसारी की मां शमीदा खातून, भाई शाहनवाज और शहवाज की हालत नाजुक है। उन्हें शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।”

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन उच्च वोल्टेज वाले बिजली के खम्बों को दूसरी जगह लगाने की प्रक्रिया जारी है, जिनके तार घरों के ऊपर से जाते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jharkhand: 11 thousand volt wire fell on a house in Dhanbad, one died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे