पीएम नरेंद्र मोदी का 12 जुलाई को झारखंड दौरा, अधिकारियों को दिए गए कोविड वैक्सीन के बूस्टर डोज लगवाने के निर्देश
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 8, 2022 13:39 IST2022-07-08T13:39:45+5:302022-07-08T13:39:45+5:30
पीएम मोदी 12 जुलाई को झारखंड के दौरे पर जाऐंगे। प्रधानमंत्री बाबा नगरी देवघर से राज्य की जनता को कई सौगात देने वाले हैं। पीएम के दौरे से पहले झारखंड सरकार से जुड़े सभी अधिकारियों को कोविड बूस्टर डोज लगवाने के निर्देश दिए गए हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी का 12 जुलाई को झारखंड दौरा, अधिकारियों को दिए गए कोविड वैक्सीन के बूस्टर डोज लगवाने के निर्देश
देवघर: झारखंड में 12 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होने वाला है। उनके दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर है। पीएम के दौरे के दौरान देवघर की जनता को कई बड़ी सौगातें मिलने वाली है। वहीं राज्य में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए दौरे से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वो बूस्टर डोज लगवा लें। देवघर जिला प्रशासन ने ये फैसला गुरूवार को लिया था। बता दें कि 7 जुलाई को झारखंड में कोविड के 100 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे। जिसमें 11 मामले देवघर के थे।
झारखंड को पीएम देंगे सौगात
पीएम के दौरे के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। बता दें कि इस दौरे के दौरान पीएम मोदी झारखंड को रांची के बाद देवघर के रूप में दूसरा एयरपोर्ट की सौगात देने वाले हैं। देवघर को बाबा नगरी कहा जाता है और यहां जलाभिषेक के लिये देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को एयरपोर्ट से काफी सहूलियत मिलेगी। इसी के साथ पीएम मोदी एम्स की शुरुआत भी करने वाले हैं।
बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्जना करेंगे पीएम
जानकारी के मुताबिक पीएम का ये देवघर दौरा लगभग पौने चार घंटे का होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे फिर देवघर कॉलज मैदान से जनसभा को संबोधित करेंगे गुरुवार को एसपीजी की टीम ने देवघर में सुरक्षा.व्यवस्था की समीक्षा की है ताकि कोई भी चूक ना हो। वहीं कोविड संक्रमण के मामले भी राज्य में बढ़ते जा रहे हैं जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले ही एहतियाती कदम के तौर अधिकारियों को बूस्टर डोज़ लगवाने के लिए कह दिया है।