झूठे वादे करती है कमलनाथ सरकार, जब तक ये सांस चलेगी, आपकी खुशी के लिए चलेगी: शिवराज सिंह चौहान

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 16, 2019 05:51 AM2019-10-16T05:51:20+5:302019-10-16T05:51:20+5:30

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं आपकी जिंदगी में कभी कांटे नहीं आने दूंगा. मैं संकल्प लेता हूं कि जब तक ये सांस चलेगी, आपकी खुशी के लिए चलेगी. ये मत सोचना की मामा मुख्यमंत्री नहीं है. जहां तकलीफ होती है, मामा पहुंच जाता है.

jhabua bypolls: Kamal Nath government makes false promises says shivraj singh chauhan | झूठे वादे करती है कमलनाथ सरकार, जब तक ये सांस चलेगी, आपकी खुशी के लिए चलेगी: शिवराज सिंह चौहान

File Photo

Highlightsपूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले कहा था महिलाओं के समूहों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करेंगे, किसानों का कर्ज माफ करेंगे, लेकिन किसी का कर्ज माफ नहीं किया. उन्होंने कहा कि किसान भाई और समूह के बहनें ये कर्ज न लौटाएं. सरकार ने जो वादा किया वो उसे निभाना पड़ेगा.

मैं आपकी जिंदगी में कभी कांटे नहीं आने दूंगा. मैं संकल्प लेता हूं कि जब तक ये सांस चलेगी, आपकी खुशी के लिए चलेगी. ये मत सोचना की मामा मुख्यमंत्री नहीं है. जहां तकलीफ होती है, मामा पहुंच जाता है. अभी चुनाव हैं, नेता आ रहे हैं, वादे कर रहे हैं. अभी चुनाव हैं, नेता आ रहे हैं, वादे कर रहे हैं. कमलनाथ आएंगे, कांतिलाल आएंगे. कोई साड़ी लाएगा, कोई पायल लाएगा. अपना जाल बिछाएगा. बताओ उनके जाल में फंसोगे तो नहीं, यह झूठे वादे करने वाली सरकार है. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के कल्याणपुरा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही. 

उन्होंने कहा कि मैं आपकी जिंदगी में कभी कांटे नहीं आने दूंगा. मैं संकल्प लेता हूं कि जब तक ये सांस चलेगी, आपकी खुशी के लिए चलेगी. ये मत सोचना की मामा मुख्यमंत्री नहीं है. जहां तकलीफ होती है, मामा पहुंच जाता है. ये भी मत सोचना कि कमजोर हूं. कमलनाथ सुन लो जनता अगर ऐसे ही परेशान रही, तो मंत्रियों और मुख्यमंत्री को सड़क पर निकलने नहीं दूंगा. 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले कहा था महिलाओं के समूहों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करेंगे, किसानों का कर्ज माफ करेंगे, लेकिन किसी का कर्ज माफ नहीं किया. किसान भाई और समूह के बहनें ये कर्ज न लौटाएं. सरकार ने जो वादा किया वो उसे निभाना पड़ेगा.

कांग्रेस ने सिर्फ आदिवासियों को लूटा

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने झाबुआ के कुंदनपुर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों को सिर्फ लूटने का काम किया. इस क्षेत्र में कांग्रेस लंबे समय तक सत्ता में रही लेकिन यहां का विकास नहीं किया. कांग्रेस के नेता कांतिलाल भूरिया खुद को बड़ा आदिवासी नेता बताते है, लेकिन आदिवासियों के लिए उन्होंने कोई सार्थक काम नहीं किये. 

उन्होंने कहा कि सत्ता में बने रहे रहने के लिए कांग्रेस भोले भाले आदिवासियों को बरगला कर उनको लूटने का काम किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के 10 माह में इस क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हुआ है. भाजपा और भानु भूरिया की जीत से इस क्षेत्र का विकास होगा. 

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आदिवासियों के लिए संबल योजना चलाकर उनका जीवनस्तर सुधारने का काम किया लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आते ही भाजपा सरकार की सभी योजनाओं को बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि आदिवासियों से उनका हक छीनने का काम इस सरकार ने किया है.

 

Web Title: jhabua bypolls: Kamal Nath government makes false promises says shivraj singh chauhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे