दिल्ली में झूठी चोरी की साजिश के लिए जौहरी, दो अन्य गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 23, 2021 21:44 IST2021-01-23T21:44:49+5:302021-01-23T21:44:49+5:30

Jeweler, two others arrested for conspiracy to steal in Delhi | दिल्ली में झूठी चोरी की साजिश के लिए जौहरी, दो अन्य गिरफ्तार

दिल्ली में झूठी चोरी की साजिश के लिए जौहरी, दो अन्य गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 23 जनवरी दिल्ली में 47 वर्षीय जौहरी को उसके एक कर्मचारी और एक कूड़ा उठाने वाले के साथ झूठी चोरी की साजिश रचने एवं झूठा मामला दर्ज कराने के लिए गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।

पुलिस ने बताया कि कथित चोरी के मामले की सूचना रोहिणी सेक्टर-तीन निवासी जौहरी मुकेश वर्मा ने 16 जनवरी को दी थी।

पुलिस ने बताया कि वर्मा ने अपने कर्मचारी सनी (31) और सूरज (20) के साथ उधार के पैसे लौटाने के लिए समय प्राप्त करने और अपने कर्जदाताओं की सहानुभूति हासिल करने के लिए यह योजना बनायी थी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वह अपनी पत्नी को भी गलत साबित करना चाहता था, जिसने उसे उसकी किस्मत पलटने के लिए पहनने के लिए एक अंगूठी दी थी।

पुलिस के अनुसार, 16 जनवरी को रात 9:35 बजे पुलिस को 650 ग्राम सोने के जेवरात, 8 लाख रुपये और कुछ चाबियां एक कार से चोरी होने की सूचना मिली।

अधिकारी ने कहा कि वर्मा ने पुलिस को बताया कि रात 9:10 बजे, उसने घर पहुंचने के बाद अपनी कार बाहर खड़ी की थी और जल्दबाजी में वह कार बंद करना भूल गया। अधिकारी ने बताया कि वर्मा के अनुसार कुछ देर बाद, जब वह अपनी कार में वापस आया तो उसने पाया कि कुछ चाबियों के साथ बैग चोरी हो गए थे।

पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले तो सनी की गतिविधियों को संदिग्ध पाया।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रोहिणी, पी के मिश्रा ने कहा, ‘‘सनी से पूछताछ की गई और उसने स्वीकार किया कि वर्मा ने उसके और कूड़ा उठाने वाले के साथ मिलकर झूठी चोरी की साजिश रची थी। सनी ने कहा कि वर्मा उन लोगों की सहानुभूति हासिल करना चाहता था जिनसे उसने पैसे उधार लिए थे और उसे वापस करने के लिए और समय चाहता था।’’

उन्होंने कहा कि सनी ने कार में खाली बैग रखे थे और वर्मा की योजना के अनुसार सूरज ने कार का अगला दरवाजा खोला और बैग लेकर भाग गया। सूरज को इस काम के लिए 700 रुपये देने का वादा किया गया था।

डीसीपी ने कहा कि वर्मा ने पुलिस को बताया कि वह तनाव में था क्योंकि उसने लोगों से पैसे उधार लिए थे और लगातार उसे वापस भुगतान करने के लिए कहा जा रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jeweler, two others arrested for conspiracy to steal in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे