वरिष्ठ कर्मचारियों, पायलटों को सितंबर का वेतन नहीं दे पायी जेट एयरवेज

By भाषा | Updated: October 15, 2018 04:51 IST2018-10-15T04:51:37+5:302018-10-15T04:51:37+5:30

वरिष्ठ कर्मचारियों, पायलटों और इंजीनियरों को सितंबर का वेतन देने की कोई निश्चित तारीख बताने में नाकाम रही है। यह एयरलाइन नकदी के संकट से जूझ रही है।

jet airways could not pay salaries to senior employees pilots | वरिष्ठ कर्मचारियों, पायलटों को सितंबर का वेतन नहीं दे पायी जेट एयरवेज

फाइल फोटो

नरेश गोयल की जेट एयरवेज अपने प्रबंधन के वरिष्ठ कर्मचारियों, पायलटों और इंजीनियरों को सितंबर का वेतन देने की कोई निश्चित तारीख बताने में नाकाम रही है। यह एयरलाइन नकदी के संकट से जूझ रही है।

अगस्त के वेतन का भुगतान ना करने के बाद एयरलाइन ने छह सितंबर को सूचना दी थी कि इन श्रेणियों के कर्मचारियों का वेतन नवंबर तक दो हिस्सों में दिया जाएगा। यानी कि अगस्त का वेतन 11 सितंबर और 26 सितंबर को देना था जबकि सितंबर का वेतन 11 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को देना है।

बहरहाल, उसने 11 सितंबर को अगस्त के वेतन के 50 फीसदी हिस्से का भुगतान कर दिया जबकि शेष 50 फीसदी वेतन दो किश्तों में 26 सितंबर और नौ अक्टूबर को देना था।

सूत्र ने बताया कि अब एयरलाइन को सितंबर के वेतन की पहली किश्त निर्धारित तारीख के तीन दिन बाद देनी है।

Web Title: jet airways could not pay salaries to senior employees pilots

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे