खड़े ट्रक से टकराई जीप : चार यात्रियों की मौत, पांच जख्मी
By भाषा | Updated: July 6, 2021 11:26 IST2021-07-06T11:26:33+5:302021-07-06T11:26:33+5:30

खड़े ट्रक से टकराई जीप : चार यात्रियों की मौत, पांच जख्मी
सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश), छह जुलाई सिद्धार्थनगर जिले के बांसी इलाके में यात्रियों से भरी एक गाड़ी के ट्रक से टकराने के कारण चार लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बांसी कोतवाली क्षेत्र में करही मस्जिदिया गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233 पर सड़क किनारे कुछ गड़बड़ी के कारण एक ट्रक खड़ा था। बस्ती से आ रही एक जीप सोमवार देर रात उस ट्रक से टकरा गयी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में तेज बहादुर (35), सुग्रीव शर्मा (30) तथा एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सूरज (50) ने मंगलवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
सूत्रों ने बताया कि हादसे में घायल पांच अन्य लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।