पीएम मोदी के लगातार दसवीं बार लाल किले से झंडा फहराने पर जदयू ने कसा तंज, कहा- 'आखिरी बार होगा'

By एस पी सिन्हा | Published: August 14, 2023 02:42 PM2023-08-14T14:42:35+5:302023-08-14T14:55:22+5:30

जदयू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार 10वीं बार लाल किले से झंडा फहराने की उपलब्धि पर तंज कसते हुए कहा कि वो लाल किले पर आखिरी बार तिरंगा फहराएंगे।

JDU taunts PM Modi for hoisting the flag from the Red Fort for the tenth time in a row, said- 'It will be the last time' | पीएम मोदी के लगातार दसवीं बार लाल किले से झंडा फहराने पर जदयू ने कसा तंज, कहा- 'आखिरी बार होगा'

फाइल फोटो

Highlightsजदयू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार 10वीं बार लाल किले से झंडा फहराने पर कसा तंजजदयू ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिरी बार लाल किले पर तिरंगा फहराएंगेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से आखिरी बार तिरंगा फहराने के बाद देश की जनता से माफी मांगेगे

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लाल किले से लगातार दसवीं बार झंडा फहराने वाले हैं, वहीं दूसरी तरफ जदयू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस उपलब्धि पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। जदयू ने कहा है कि लाल किले पर नरेंद्र मोदी आखिरी बार तिरंगा फहराएंगे।

जदयू ने यह भविष्यवाणी एक वीडियो के जरिए की कही है। जिसमें जदयू की तरफ से कहा गया कि जो वादे उन्होंने किए थे, उसे पूरा नहीं कर पाने को लेकर आखिरी बार तिरंगा फहराने के बाद देश की जनता से माफी मांगेगे।

जदयू के ट्विटर हैंडल से वीडियो जारी हुआ है। एक मिनट 52 सेकेंड के इस वीडियो में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए निशाना साधा है और फिर अपील की गई है। जदयू की ओर से जारी इस वीडियो में बिहार में जातीय गणना को रोकने के आरोप लगाए गए हैं। साथ ही बिहार की जनता से माफी मांगने की अपील की है।

वीडियो में कहा गया है कि बीते 9 सालों से आपके 'मन की बात' देश ने सैकड़ों घंटे सुनी है। लेकिन जनता के मुद्दों पर आप हमेशा मौन रहते हैं। उम्मीद है इस बार आप लाल किले से आम जन के हित की बात करेंगे। देश की जनता उम्मीद कर रही है कि आप मणिपुर पर सच बोलेंगे।

वीडियो में आगे कहा गया है कि प्रधानंत्री जी देश की बहन और बेटियां आपसे बहुत निराश हैं। उम्मीद है कि आप उन सभी बीजेपी नेता पर कठोर फैसला लेने की घोषणा लाल किले से करेंगे, जिन पर यौन शोषण के गंभीर आरोप हैं। उम्मीद है लाल किले से युवाओं के लिए जुमले नहीं उछालेंगे।

यही नहीं वीडियो में आयुष्मान भारत और भगवान राम की अयोध्या में कई घोटालों का जिक्र किया है। और फिर आखिर में कहा है कि लाल किले पर आप आखिरी बार तिरंगा फहरा रहे हैं. ये आपके लिए प्रायश्चित का मौका है, देश की नजर आप पर है। प्रधानमंत्री जी उम्मीद है लाल किला से आप सच ही बोलेंगे।

Web Title: JDU taunts PM Modi for hoisting the flag from the Red Fort for the tenth time in a row, said- 'It will be the last time'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे