जदयू ने एमएलसी दिनेश कुमार सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर निलंबित किया

By भाषा | Updated: November 4, 2020 19:01 IST2020-11-04T19:01:56+5:302020-11-04T19:01:56+5:30

JDU suspends MLC Dinesh Kumar Singh for anti-party activities | जदयू ने एमएलसी दिनेश कुमार सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर निलंबित किया

जदयू ने एमएलसी दिनेश कुमार सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर निलंबित किया

पटना, चार नवंबर बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की तैयारी के बीच राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने अपने विधानपरिषद सदस्य (एमएलसी) दिनेश कुमार सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर बुधवार को निलंबित कर दिया।

जदयू के प्रदेश महासचिव नवीन कुमार आर्य ने पार्टी के बिहार विधान परिषद सदस्य दिनेश कुमार सिंह को निलंबित किए जाने को लेकर बुधवार को एक पत्र जारी किया।

निलंबन पत्र में दिनेश कुमार सिंह पर जदयू में रहते हुए मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा क्षेत्र से इस बार लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही अपनी पुत्री कोमल सिंह के पक्ष में काम करने को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाने और उन्हें धमकी देने के आरोप के आलोक में उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किए जाने की बात कही गई है। राजग की ओर से जदयू उम्मीदवार महेश्वर प्रसाद यादव गायघाट से चुनावी मैदान में हैं।

पत्र में साथ ही सिंह से 10 दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण समर्पित करने को कहा गया है।

पीटीआई-भाषा ने जब दिनेश कुमार सिंह से मुजफ्फरपुर में सम्पर्क किया तो उन्होंने इस संबंध में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

उल्लेखनीय है कि जदयू एमएलसी दिनेश कुमार सिंह की पत्नी वीणा सिंह वैशाली से लोजपा की सांसद हैं।

केंद्र में राजग में शामिल लोजपा ने बिहार में इस बार विधानसभा चुनाव अकेले ही लड़ने का फैसला किया है।

Web Title: JDU suspends MLC Dinesh Kumar Singh for anti-party activities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे