बिहार विधानसभा उपचुनाव में जद(यू) , राजद को एक-एक सीट पर बढ़त
By भाषा | Updated: November 2, 2021 14:22 IST2021-11-02T14:22:08+5:302021-11-02T14:22:08+5:30

बिहार विधानसभा उपचुनाव में जद(यू) , राजद को एक-एक सीट पर बढ़त
पटना, दो नवंबर बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना में सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) (जद(यू)) और मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) एक-एक सीट पर आगे चल रही हैं। मतगणना के रुझानों को लेकर निर्वाचन आयोग ने यह ताजा जानकारी उपलब्ध कराई।
सात चरणों की मतगणना पूरी होने के बाद तारापुर में राजद के अरुण कुमार जद(यू) के नेता एवं अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजीव कुमार सिंह से 2,551 मतों से आगे चल रहे हैं।
वहीं, कुशेश्वर अस्थान में 13 चरणों की मतगणना के बाद, जद (यू) उम्मीदवार भूषण हजारी 6,242 मतों से राजद के गणेश भारती से आगे चल रहे हैं।
कुशेश्वर अस्थान और तारापुर सीटों पर उपचुनाव निवर्तमान जद (यू) विधायकों का निधन हो जाने के कारण कराए गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।