जेडीयू सांसद ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, CM नीतीश कुमार के रहे हैं करीबी

By IANS | Published: December 20, 2017 03:34 PM2017-12-20T15:34:46+5:302017-12-20T15:38:50+5:30

जेडीयू की केरल इकाई के अध्यक्ष एमपी वीरेंद्र कुमार ने बुधवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

JDU mp virendra singh resigns from rajya sabha | जेडीयू सांसद ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, CM नीतीश कुमार के रहे हैं करीबी

वीरेंद्र कुमार

जनता दल (यूनाइटेड) की केरल इकाई के अध्यक्ष एमपी वीरेंद्र कुमार ने बुधवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्हें शरद गुट में माना जा रहा था। वहीं, शरद यादव और अली अनवर की राज्यसभा सदस्यता पहले ही जा चुकी है। बताया जाता है कि वीरेंद्र कुमार नीतीश कुमार के काफी करीबी रहे हैं। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू को सौंप दिया है।

कुमार ने कहा कि मैंने नियमानुसार इस्तीफा दिया है। मैं बिहार सीएम नीतीश कुमार की पार्टी का नेता हूं और मुझे उनके साथ होना चाहिए था, लेकिन अब जब वह संघ परिवार के एंजेडे के पीछे चल पड़े हैं तो मैं इसे स्वीकार नहीं कर सकता हूं।

उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि मुझे पिछले साल यह सीट मिली थी, जब मैं केरल में सोशलिस्ट जनता डेमोक्रेटिक (एसजेडी) पार्टी का हिस्सा था, जो कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ का हिस्सा थी। मेरे निर्वाचन के बाद एसजेडी का जद(यू) में विलय हो गया।

भाजपा के साथ नीतीश के गठबंधन पर उन्होंने कहा कि मैं नीतीश कुमार के साथ जुड़ने के आरोपों को लेकर यूडीएफ पर बोझ नहीं बनना चाहता। इसके अलावा मैंने चुनाव आयोग और राज्यसभा के नियमों की जानकारी ली और मुझे पता चला कि कानूनी तौर और तकनीकी तौर पर मैं नीतीश कुमार की पार्टी से अलग होकर राज्यसभा का सदस्य नहीं रह सकता हूं, इसलिए मैंने यह कदम उठाया।

भविष्य के बारे में वीरेंद्र कुमार ने कहा कि मौजूदा समय में उनकी चिंता यह है कि उनके पास कोई पार्टी नहीं है। मैंने शरद यादव से बात की और उन्होंने भी एक पार्टी की जरूरत पर चर्चा की। एक बार केरल पहुंचने के बाद मैं लोगों के साथ बैठूंगा और योजना बनाऊंगा कि क्या हो सकता है।

Web Title: JDU mp virendra singh resigns from rajya sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे