जदयू सांसद ने कहा, 'नीतीश कुमार बने इंडिया गठबंधन के संयोजक', नीतीश ने कहा था, 'मुझे पद का मोह नहीं'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 6, 2023 02:34 PM2023-12-06T14:34:41+5:302023-12-06T14:40:37+5:30

विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में सियासी बाजीगरी अपने चरम पर दिखाई दे रही है। दरअसल असली पेंच फंसा है इंडिया गठबंधन के संयोजक पद को लेकर।

JDU MP said, 'Nitish Kumar becomes the convener of India Alliance', Nitish had said, 'I am not attracted to the post' | जदयू सांसद ने कहा, 'नीतीश कुमार बने इंडिया गठबंधन के संयोजक', नीतीश ने कहा था, 'मुझे पद का मोह नहीं'

फाइल फोटो

Highlightsविपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में सियासी बाजीगरी अपने चरम पर दिखाई दे रही हैइंडिया गठबंधन में असली पेंच फंसा है संयोजक पद को लेकर, जिसके लिए हो रही है बयानबाजीजदयू सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा, नीतीश सबसे योग्य हैं, नीतीश ने कहा था कि उन्हें पद का लालच नहीं है

नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में सियासी बाजीगरी अपने चरम पर दिखाई दे रही है। पांच में तीन राज्यों में बार के बाद कांग्रेस बैकफुट पर चल रही है, वहीं गठबंधन के अन्य सदस्य आक्रामक मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं। दरअसल पेंच फंसा है इंडिया गठबंधन के संयोजक पद को लेकर।

बिहार में सत्ता की अगुवाई कर रही जनता दल (यूनाइटेड) के नेता रामनाथ ठाकुर ने बुधवार को इंडिया गठबंधन के संयोजक पद के लिए नीतीश कुमार का नाम उछालते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री इंडिया ब्लॉक के संयोजक पद के सबसे सटीक रहेंगे। इसलिए सभी पार्टियों को मिलकर उन्हें इस पद पर बैठाना चाहिए।

जदयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी छवि ऐसी बनाई है, जो उन्हें विपक्षी समूह के संयोजक बनने के लिए सबसे उपयुक्त बनाती है।

उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई के बात करते हुए कहा, ''नीतीश कुमार ने बिहार में अपनी जो छवि बनाई है, अगर वह इंडिया गठबंधन के भी नेता बनें तो सबके लिए अच्छा होगा।''

वहीं सांसद ठाकुर की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए शिव सेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि गठबंधन की किसी भी बैठक में ऐसी कोई मांग नहीं की गई है। उन्होंने कहा, "अगर इंडिया ब्लॉक की बैठक में ऐसी कोई मांग की जाती है तो हम इस पर चर्चा करेंगे। नीतीश कुमार जी एक बड़े नेता हैं, इंडिया ब्लॉक को उनका मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहता है।"

वहीं उद्धव ठाकरे का नाम को इंडिया गठबंधन के संयोजक पद के संदर्भ में पूछे जाने पर राउत ने कहा, ''उद्धव जी एक ऐसा चेहरा हैं, जो देश को स्वीकार्य है। मैं इस पद या उस पद के लिए नहीं कहूंगा, लेकिन वो एक कट्टर हिंदूवादी हैं और फिर भी उदार हैं। वह सभी को साथ लेकर चल सकते हैं।"

इस पूरे मामले में सबसे दिलचस्प बात यह है कि आज पटना में पत्रकारों से बात करते हुए खुद नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें किसी पद का लालच नहीं है और वो इंडिया गठबंधन में किसी पद के रेस में नहीं शामिल हैं।

Web Title: JDU MP said, 'Nitish Kumar becomes the convener of India Alliance', Nitish had said, 'I am not attracted to the post'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे