JDU विधायक ने BJP नेता से कहा-ज्यादा बोलोगे तो अभी बीस गोली मारकर फेंक देंगे
By एस पी सिन्हा | Updated: October 24, 2018 17:28 IST2018-10-24T17:28:45+5:302018-10-24T17:28:45+5:30
फेसबुक पोस्ट पर भाजपा नेता ने लिखा कि कुचायकोट विधानसभा के विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने अपनी छह गाड़ियों और गुर्गों के साथ उनकी गाड़ी को घेर लिया और नीचे उतरने को कहा। जैसे ही वे नीचे उतरे। जदयू विधायक उन्हें गाली देने लगे।

JDU विधायक ने BJP नेता से कहा-ज्यादा बोलोगे तो अभी बीस गोली मारकर फेंक देंगे
बिहार में सत्ताधारी दल जदयू के विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी सरकार की सहयोगी पार्टी बीजेपी के एक नेता को उड़ा देने की धमकी दे रहे हैं। भाजपा के नेता व पूर्व मुखिया शिव कुमार उपाध्याय ने आरोप लगाया है कि जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय ने उन्हें गोलियों से छलनी करने की धमकी दी है।
उन्होंने इसका वीडियो भी अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। भाजपा नेता ने इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया है। उन्होंने जदयू विधायक पर कार्रवाई करने की मांग की है।
फेसबुक पोस्ट पर भाजपा नेता ने लिखा कि कुचायकोट विधानसभा के विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने अपनी छह गाड़ियों और गुर्गों के साथ उनकी गाड़ी को घेर लिया और नीचे उतरने को कहा। जैसे ही वे नीचे उतरे। जदयू विधायक उन्हें गाली देने लगे। ऐसा करने से रोकने पर विधायक ने कहा कि ज्यादा बोलोगे तो अभी बीस गोली मारकर फेंक देंगे।
घटना से डरे भाजपा नेता ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में उचकागांव थाने में विधायक के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
वहीं, धमकी के बाबत भाजपा नेता और उनके परिजन दहशत में आ गये हैं। उधर, भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश का माहौल है। उल्लेखनीय है कि शिव कुमार उपाध्याय भाजपा जिला कार्य समिति के सदस्य हैं। वहीं, पप्पू पांडेय कुचायकोट विधानसभा से जदयू के विधायक है। वे बिहार के बाहुबली सतीश पांडेय के भाई भी हैं।
बताया जाता है कि कुचायकोट थाने के शिवराजपुर के शिव कुमार उपाध्याय की पंचायत के एक टोले के रास्ता इनकी जमीन से होकर गुजरता था। टोले के लोग विधायक पप्पू पांडेय के पास पहुंच कर सडक बनाने की अपील की, तो पप्पू पांडेय ने उनसे कह दिया कि मेरे रिश्तेदार शिव कुमार उपाध्याय हैं। आप उनकी जमीन से रास्ता भरवा लें। गांव के लोग यह बात कहते हुए मिट्टी भरने लगे।
इसका विरोध करने के दौरान भाजपा नेता एवं उनके भाई ने विधायक को चुनौती देते हुए गाली-गलौज दी थी, जिसका ऑडियो भी वायरल हो रहा है।
वहीं, जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय ने पत्रकारों से कहा कि कुछ लोग मुझे बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। शिव कुमार उपाध्याय के परिवार से पिछले 18 वर्ष से संबंध हैं। मैं उन्हें कभी धमकी नहीं दे सकता हूं। वहीं, गाली-गलौज दिये जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बेवजह विवाद पैदा किया जा रहा है।