नाराज उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- अपना कौन है, नीतीश पहचानें, बोले बिहार सीएम- पार्टी से कोई जाता है तो कोई फर्क नहीं पड़ता...
By अनिल शर्मा | Published: January 27, 2023 01:55 PM2023-01-27T13:55:39+5:302023-01-27T14:03:33+5:30
जदयू नेता ने कुशवाहा ने कहा, कुछ कह रहे हैं कि राजद के साथ मेरा समझौता हुआ है। मैं पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित करने की अपनी मांग दोहराता हूं।

नाराज उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- अपना कौन है, नीतीश पहचानें, बोले बिहार सीएम- पार्टी से कोई जाता है तो कोई फर्क नहीं पड़ता...
पटनाः जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) छोड़ने की अटकलों के बीच उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार को अपनों को पहचानने की सलाह देते नजर आए तो वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी से कोई जाता है तो कोई फर्क नहीं पड़ता, जद (यू) के लिए इसका कोई मतलब नहीं है।
जयदू छोड़ने के सवाल पर शुक्रवार उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मेरे बारे में कुछ बातें कही जा रही हैं और सीएम (नीतीश कुमार) ने भी उन बातों को बढ़ावा दिया है। कुशवाहा ने कहा कि मैं केवल सीएम (नीतीश कुमार) को सलाह दे सकता हूं कि वह पहचानें कि कौन अपना है और कौन नहीं।
जदयू नेता ने कहा, कुछ कह रहे हैं कि राजद के साथ समझौता हुआ है। मैं पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित करने की अपनी मांग दोहराता हूं। बिहार में पिछले कुछ दिनों से यह खबरें आ रही हैं कि पार्टी से ‘असंतुष्ट’ बताए जा रहे कुशवाहा जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) छोड़ सकते हैं।
नीतीश कुमार ने शुक्रवार को इस बात को लेकर नाराज दिखे कि पार्टी के भीतर होने वाली चर्चाएं बाहर आ रही हैं। उन्होंने पूछा कि क्या आपने कभी किसी राजनीतिक दल के भीतर होने वाली चर्चाओं को बार-बार बाहर बात करते देखा है? नीतीश ने कहा, लोग पार्टी के भीतर बात करें... मेरे पास केवल स्नेह है, पार्टी से कोई जाता है तो कोई फर्क नहीं पड़ता। बकौल नीतीश- जद (यू) के लिए, इसका कोई मतलब नहीं है।