JDU ने पोस्टर जारी कर तेजस्वी यादव पर बोला हमला, कहा- सामाजिक न्याय के ढोंगी ने की अतिपिछड़ों के साथ आर्थिक जालसाजी

By एस पी सिन्हा | Updated: February 17, 2020 17:05 IST2020-02-17T17:05:12+5:302020-02-17T17:05:12+5:30

बिहारः जदयू द्वारा जारी पोस्टर को राजद ने हताशा का परिणाम बताया है. राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि जदयू के पास कहने को कुछ बच नहीं गया है. जदयू तेजस्वी की होने वाली बेरोजगारी यात्रा से घबरा गई है.

JDU issued poster against Tejashwi Yadav, said they are social justice impostors | JDU ने पोस्टर जारी कर तेजस्वी यादव पर बोला हमला, कहा- सामाजिक न्याय के ढोंगी ने की अतिपिछड़ों के साथ आर्थिक जालसाजी

नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में अब जदयू ने पोस्टर जारी कर तेजस्वी यादव की 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' पर हमला बोला है.तेजस्वी की बस से होने वाली यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए पोस्टर के जरिये जदयू ने अतिपिछड़ा को प्रताड़ित करने के आरोप लगाया है.

बिहार में अब जदयू ने पोस्टर जारी कर तेजस्वी यादव की 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' पर हमला बोला है. तेजस्वी की बस से होने वाली यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए पोस्टर के जरिये जदयू ने अतिपिछड़ा को प्रताड़ित करने के आरोप लगाया है. इस पोस्टर में जदयू ने तेजस्वी और लालू यादव को रथ के ऊपर खड़ा किये हुए दिखाया गया है. पोस्टर के जरिए तेजस्वी की 'बेरोजगारी यात्रा' में इस्तेमाल किये जा रहे बस पर तंज किया गया है.

इस पोस्टर में बस को किसी राक्षस की तरह दिखाया गया है, जिस पर तेजस्वी और लालू प्रसाद यादव खड़े दिखाई पड़ रहे हैं. पोस्टर के जरिये अति पिछड़ा की राजनीति को गरमाते हुए उस अतिपिछड़ा व्यक्ति को भी दर्शाया गया है, जो बीपीएल सूची में होते हुए बस का मालिक बताया गया था. जदयू ने इसे अतिपिछड़ा के साथ आर्थिक जालसाजी बताया है. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जदयू नेता नीरज कुमार ने बस का खुलासा करते हुए बीपीएल सूचि के व्यक्ति को बस का मालिक होने का खुलासा किया था.

वहीं, जदयू द्वारा जारी पोस्टर को राजद ने हताशा का परिणाम बताया है. राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि जदयू के पास कहने को कुछ बच नहीं गया है. जदयू तेजस्वी की होने वाली बेरोजगारी यात्रा से घबरा गई है. घबराहट में तेजस्वी के यात्रा पर सवाल खड़े कर रही है. बस के बारे में पहले ही बताया जा चुका है कि बस मालिक बीपीएल में नही बल्कि कॉन्ट्रैक्टर है. 

यहां बता दें कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव 23 फरवरी से 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस दौरान तेजस्वी यादव राज्य में अपनी यात्रा युवा क्रांति रथ के जरिये करेंगे. इसके लिए सज-धज कर रथ तैयार है. इस रथ पर उनके अलावा राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तस्वीरें लगी हैं. हर तरफ राजद का चुनाव चिह्न लालटेन भी दिख रहा है. 

Web Title: JDU issued poster against Tejashwi Yadav, said they are social justice impostors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे