भाजपा और आरएसएस पर देश बेचने का आरोप, एनडीए सरकार दीमक की तरह खोखला कर रही है, बिहार में पोस्टर वार शुरू, जदयू ने हमला बोला

By एस पी सिन्हा | Published: October 25, 2022 07:26 PM2022-10-25T19:26:44+5:302022-10-25T19:27:49+5:30

बिहारः  पोस्टर में लिखा गया है कि भाजपा और आरएसएस देश को दीमक की तरह खोखला कर रही है। पोस्टर में सबसे उपर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ अन्य मंत्रियों की फोटो लगी है।

JDU attacked BJP and RSS accused selling country NDA government hollowing like termites poster war started in Bihar | भाजपा और आरएसएस पर देश बेचने का आरोप, एनडीए सरकार दीमक की तरह खोखला कर रही है, बिहार में पोस्टर वार शुरू, जदयू ने हमला बोला

पोस्टर में भाजपा + आरएसएस का फुल फॉर्म बताया गया है।

Highlightsभाजपा और आरएसएस को दिखाया गया है।भाजपा और आरएसएस मिलकर देश के सरकारी संपत्तियों को लगातार बेच रहे हैं।पोस्टर में भाजपा + आरएसएस का फुल फॉर्म बताया गया है।

पटनाः बिहार में पोस्टर वार एकबार फिर से सियासी माहौल को गर्माने लगा है। पटना के आयकर गोलंबर पर मंगलवार को जदयू द्वारा एक पोस्टर लगाया गया है, जिसके जरिए भाजपा और आरएसएस पर जोरदार हमला किया गया है। पोस्टर में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि एनडीए सरकार दीमक की तरह धीरे-धीरे देश को खोखला करने में लगी है।

इस पोस्टर के जरिए भाजपा का आरएसएस से सम्बन्ध बता कर देश बेचने का आरोप जदयू के तरफ से लगाया गया है। पोस्टर में लिखा गया है कि भाजपा और आरएसएस देश को दीमक की तरह खोखला कर रही है। पोस्टर में सबसे उपर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ अन्य मंत्रियों की फोटो लगी है।

उसके बाद भाजपा और आरएसएस को दिखाया गया है। इसमें लिखा गया है कि भाजपा और आरएसएस मिलकर देश के सरकारी संपत्तियों को लगातार बेच रहे हैं। इस पोस्टर में भाजपा + आरएसएस का फुल फॉर्म बताया गया है। इसमें लिखा गया है कि " ’बी’ का मतलब बेच कर, ’जे’ का मतलब जाएंगे ’पी’ का अर्थ पूरी और ’आर’ का अर्थ राष्ट्रीय ’एस’ का मतलब सरकारी, ’एस’ का अर्थ संपत्ति।"

मतलब कहा गया है कि भाजपा + आरएसएस का फुल 'फॉर्म बेच कर जाएंगे पूरी राष्ट्रीय सरकारी संपत्ति' है। पोस्टर पर लिखा है, देश की सारी संपत्तियों में दीमक लग चुकी है। पार्टी देश को खोखला करने में लगी है। पोस्टर के सबसे नीचे में इस बात को भी लिखा गया है कि नीतीश कुमार को देश का प्रधानमंत्री बनाया जाए।

पोस्टर में एक स्लोगन लिखा हुआ है कि ‘जनता बेहाल दीमक खुशहाल दीमक को हटाए और नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाएं’। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन के साथ सरकार बनने के बाद से लगातार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रुप में देखे जा रहे हैं।

हालांकि, नीतीश कुमार का कहना है कि वो केवल देश में विपक्ष की सभी पार्टियों को एक मंच पर लेकर आने का काम कर रहे हैं। उनकी प्रधानमंत्री बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मगर सरकार बनने के तुरंत बाद जदयू कार्यालय में पोस्टर लगे थे।

इसमें नीतीश कुमार के फोटे के साथ लिखा था प्रदेश में दिखेगा, देश में दिखेगा.. वहीं दूसरे पोस्टर में लिखा था, जुमला नहीं, हकीकत... इस तरह के कई पोस्टर अभी शहर में लगे हैं। बता दें कि, सरकार से अलग होने के बाद से ही जदयू भाजपा पर अधिक हमलावर हो गई है।

Web Title: JDU attacked BJP and RSS accused selling country NDA government hollowing like termites poster war started in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे