: जद (एस) नेता कुमारस्वामी ने लोगों से क्षेत्रवाद पर जोर देने का आह्वान किया

By भाषा | Updated: June 29, 2021 16:52 IST2021-06-29T16:52:19+5:302021-06-29T16:52:19+5:30

JD(S) leader Kumaraswamy calls upon people to emphasize regionalism | : जद (एस) नेता कुमारस्वामी ने लोगों से क्षेत्रवाद पर जोर देने का आह्वान किया

: जद (एस) नेता कुमारस्वामी ने लोगों से क्षेत्रवाद पर जोर देने का आह्वान किया

चन्नापटना (कर्नाटक), 29 जून जनता दल (एस) नेता एच. डी. कुमारस्वामी ने मंगलवार को केन्द्र द्वारा राज्य के साथ किए जा रहे 'भेदभाव और अन्याय' पर रोक लगाने के लिए कर्नाटक के लोगों से 'क्षेत्रवाद' पर जोर देने का आह्वान किया।

उन्होंने इस तरह के मुद्दों पर राज्य के नेताओं में एकता की कमी को ‘‘खतरनाक’’ और ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘इसपर कोई संदेह नहीं होना चाहिए, कुछ को छोड़कर हमारे ज्यादातर जनप्रतिनिधि राज्य से संबंधित मुद्दों के प्रति तटस्थता दिखाते हैं। हमारे सामने आज यह सबसे बड़ा खतरा है।’’

यहां पत्रकारों से बातचीत में कुमारस्वामी ने इंगित किया कि पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में दोनों द्रविड़ पार्टियां अन्नद्रमुक और द्रमुक एक-दूसरे की प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन मेकेदतु जैसे अपने राज्य के मुद्दों पर एकजुट होकर काम करती हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य की बात है कि हमारे यहां वह एकजुटता नहीं है, जो उनके यहां है। अगर हमें केन्द्र के फैसलों के कारण हमारे साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ खड़ा होना है, तो यह उस समय तक संभव नहीं है जब तक हम एकजुट होकर एक आवाज में ना लड़ें... हमारे साथ हो रहे भेदभाव को खत्म करने के लिए, राज्य के लोगों को क्षेत्रवाद की भावना को आगे बढ़ाना होगा।’’

जद (एस) नेता ने हाल ही में दावा किया कि दक्षिण भारत के अन्य राज्यों के तरह कर्नाटक भी 2023 विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय दलों को खारिज करेगा और क्षेत्रीय दल को चुनेगा, क्योंकि यहां के लोग नहीं चाहते हैं कि प्रशासन दिल्ली में बैठे लोगों द्वारा चलाया जाए।

पश्चिम बंगाल और पड़ोसी राज्यों जैसे तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में क्षेत्रीय दलों का उदाहरण देते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि क्षेत्रीय दलों को ताकत मिलने पर ही लोगों की क्षेत्रीय पहचान और उनके अधिकारों की रक्षा हो सकेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘क्षेत्रीय पार्टियां लोगों के हितों के लिए अपनी आवाज और ताकत दोनों प्रदान कर रही हैं और देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसा हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JD(S) leader Kumaraswamy calls upon people to emphasize regionalism

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे