27 साल छोटी हैं कुमारस्वामी की दूसरी पत्नी, 14 साल की उम्र में इस फिल्म से किया था डेब्यू

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 21, 2018 13:32 IST2018-05-21T13:32:16+5:302018-05-21T13:32:16+5:30

16 दिसबंर 1959 को कुमारस्वामी का जन्म हुआ था। वह चर्चा में तब आए थे जब 2006 में उनकी जिंदगी में कन्नड फिल्मों की ख्यातिनाम अभिनेत्री राधिका ने उनकी जिंदगी में एंट्री ली।

jds leader h d kumaraswamy second wife radhika kumaraswamy in lime light after karnataka episode hd deve gowda | 27 साल छोटी हैं कुमारस्वामी की दूसरी पत्नी, 14 साल की उम्र में इस फिल्म से किया था डेब्यू

27 साल छोटी हैं कुमारस्वामी की दूसरी पत्नी, 14 साल की उम्र में इस फिल्म से किया था डेब्यू

नई दिल्ली, 21 मई:  कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से सरकार बनाने को लेकर शुरू हुआ घमासान आज थम गया है। आज विधानसभा में बी एस येदियुरप्पा ने बहुमत परीक्षण के पहले ही भाषण देते हुए इस्तीफा दे दिया है। अब उन्होंने राज्यपाल को अपना  इस्तीफा सौंप दिया है, इसके साथ ही कर्नाटक के 'नाटक' का अंत हो गया।

यह भी पढ़ें : कर्नाटक: कुमारस्वामी सरकार में होंगे 33 मंत्री, कांग्रेस-जेडीएस के बीच समझौता

 बी एस येदियुरप्पा ढाई दिन के लिए सीएम बने। इसके बाद अब कर्नाटक के अगले सीएम कुमारस्वामी होंगे। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक नाम जमकर ट्रेंड कर रहा है। ये नाम है कुमारस्वामी की पत्नी राधिका कुमारस्वामी का। ऐसे में कुमार स्वामी की दोनों शादियां ट्रेंड में आ गई हैं। कुमारस्वामी की निजी जिंदगी खासा रोमांच भरी कही जाती है।

16 दिसबंर 1959 को कुमारस्वामी का जन्म हुआ था। वह चर्चा में तब आए थे जब 2006 में उनकी जिंदगी में कन्नड फिल्मों की ख्यातिनाम अभिनेत्री राधिका ने उनकी जिंदगी में एंट्री ली। एचडी कुमारस्वामी ने राधिका से शादी की और बला की खूबसूरत कन्नड़ फिल्मों की एक्टर-प्रोड्यूसर राधिका कुमारस्वामी बन गईं। दोनों की दोस्ती ने शादी का रूप लिया। ऐसे तो राधिका कुमारस्वामी  से 27 साल छोटी हैं। 

यह भी पढ़ें: कुमारस्वामी शपथग्रहण से पहले दिल्ली में कल सोनिया, राहुल से करेंगे मुलाकात

राधिका से उनकी ये दूसरी शादी है। कुमारस्वामी  की 1986 में पहली शादी अनीता से हुई थी। खास बात ये है कि जिस साल अनीता से कुमारस्वामी  की शादी हुई थी उसी साल राधिका का जन्म हुआ था। दरअसल राधिका का  जन्म1 नवंबर 1986 को पैदा हुईं हैं। साल 2002 तक राधिका के पति रतन कुमार थे। लेकिन इसी साल हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया था। खबरों के मुताबिक राधिका ने मात्र 14 साल की उम्र में रतन कुमार से शादी की थी। राधिका ने अपने करियर में अब तक 32 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 

राधिका ने तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। फिल्म वह बतौर प्रोड्यूयर काम कर रही हैं।2002 में जब राधिका ने अपनी करियर की पहली फिल्म उस वक्त वह नौंवी क्लास में पढ़ती थीं। हालांकि उनकी रिलीज होने वाली पहली फिल्म ‘नीनागागी’ है, इस फिल्म में वह विजय राघवेन्द्र के अपोजिट नजर आई थीं। सोशल मीडिया में इस वक्त लोग राधिका कुमारस्वामी की तस्वीरें सर्च कर रहे हैं। बता दें कि कुमारस्वामी अपनी पहली पत्नी से अलग नहीं हुए हैं। वह चुनाव प्रचार में उनके साथ दिखती हैं। फिलहाल राधिका और कुमारस्वामी के बेटी भी है।

Web Title: jds leader h d kumaraswamy second wife radhika kumaraswamy in lime light after karnataka episode hd deve gowda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे