जयंत चौधरी एवं राकेश टिकैत ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Updated: December 23, 2021 22:17 IST2021-12-23T22:17:33+5:302021-12-23T22:17:33+5:30

Jayant Chaudhary and Rakesh Tikait pay tribute to former Prime Minister Chaudhary Charan Singh | जयंत चौधरी एवं राकेश टिकैत ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि दी

जयंत चौधरी एवं राकेश टिकैत ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी और भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर यहां उनके स्मारक किसान घाट पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

उसके बाद जयंत एवं टिकैत सिंह ने सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक ‘हवन’ में भाग लिया। सिंह पश्चिम उत्तर प्रदेश के कद्दावर किसान नेता थे।

सिंह के पौत्र जयंत ने किसान घाट पर श्रद्धांजलि देने की तस्वीर ट्विटर पर साझा की।

टिकैत ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ देश के विकास का रास्ता गांवों से ही होकर गुजरता है। चौधरी चरण सिंह जी के सपनों के भारत का निर्माण करने के लिए हम कृत संकल्पित हैं। देश के किसानों के हकों के लिए संघर्ष अनवरत जारी रहेगा। यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।’’

इन दोनों परिवारों के बीच का नाता दशकों पुराना है जब टिकैत के पिता महेंद्र सिंह टिकैत और जयंत के दादा चरण सिंह देश में किसान आंदोलनों की अगुवाई कर रहे थे।

जुलाई 1979 से जनवरी 1980 तक प्रधानमंत्री रहे चरण सिंह का जन्म मेरठ के नुपूर में 23 दिसंबर, 1902 को एक मध्यवर्गीय किसान परिवार में जन्म हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jayant Chaudhary and Rakesh Tikait pay tribute to former Prime Minister Chaudhary Charan Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे