मणिपुर के वायरल वीडियो को लेकर केंद्र पर हमलावर हुईं जया बच्चन, कहा- इसकी चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है, लेकिन भारत में नहीं

By मनाली रस्तोगी | Published: July 24, 2023 02:39 PM2023-07-24T14:39:15+5:302023-07-24T14:40:53+5:30

अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने कहा कि मणिपुर में पुरुषों के एक समूह द्वारा दो आदिवासी महिलाओं को नग्न घुमाने और उनके साथ छेड़छाड़ करने का महीनों पुराना वीडियो ऑनलाइन सामने आने के बाद दुनिया राज्य में हिंसा पर चर्चा कर रही थी, लेकिन देश के नेताओं ने चर्चा नहीं की।

Jaya Bachchan says Manipur videos being discussed internationally but not in India | मणिपुर के वायरल वीडियो को लेकर केंद्र पर हमलावर हुईं जया बच्चन, कहा- इसकी चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है, लेकिन भारत में नहीं

(फाइल फोटो)

Highlightsजया बच्चन ने संसद में मणिपुर अशांति को संबोधित नहीं करने के लिए सरकार की आलोचना की।उन्होंने कहा कि सरकार चर्चा नहीं चाहती।उन्होंने कहा कि मुझे बहुत बुरा लगा, मैं पूरा वीडियो नहीं देख सकी। मैं शर्मिंदा थी।

नई दिल्ली: अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने संसद में मणिपुर अशांति को संबोधित नहीं करने के लिए सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि मणिपुर में पुरुषों के एक समूह द्वारा दो आदिवासी महिलाओं को नग्न घुमाने और उनके साथ छेड़छाड़ करने का महीनों पुराना वीडियो ऑनलाइन सामने आने के बाद दुनिया राज्य में हिंसा पर चर्चा कर रही थी, लेकिन देश के नेताओं ने चर्चा नहीं की।

जया ने सोमवार को दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, "मणिपुर की चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है लेकिन हमारे देश में नहीं, इससे ज्यादा मैं क्या कह सकती हूं। सरकार चर्चा नहीं चाहती।" जया ने आगे कहा, "सरकार दूसरे राज्यों के मुद्दों पर तो बोल रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश और एमपी के बारे में क्या? उन्हें यह भी बताना चाहिए कि उनके राज्यों में क्या हो रहा है। वैसे भी उनके पास बहुत लंबे समय तक ये राज्य सरकारें नहीं रहेंगी।"

पिछले हफ्ते जया बच्चन ने कहा था कि वह मणिपुर की आदिवासी महिलाओं को नग्न घुमाए जाने का पूरा वीडियो नहीं देख सकीं क्योंकि उन्हें शर्मिंदगी महसूस हो रही थी। 

उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा था, "मुझे बहुत बुरा लगा, मैं पूरा वीडियो नहीं देख सकी। मैं शर्मिंदा थी। ये मई में हुआ था, लेकिन वायरल अब हुआ। लेकिन, किसी ने सहानुभूति में एक शब्द भी नहीं कहा। ये महिलाओं की सुरक्षा के बारे में है। लेकिन आप ऐसी बातें कहते हैं जैसे हमने एक पैनल के लिए 50 प्रतिशत महिलाओं को चुना है।"

Web Title: Jaya Bachchan says Manipur videos being discussed internationally but not in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे