जवान की उसके सहकर्मी ने गोली मारकर हत्या की: सेना
By भाषा | Updated: September 21, 2021 01:36 IST2021-09-21T01:36:41+5:302021-09-21T01:36:41+5:30

जवान की उसके सहकर्मी ने गोली मारकर हत्या की: सेना
श्रीनगर, 20 सितंबर जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सोमवार को गश्त के दौरान विवाद उत्पन्न होने के बाद सेना के एक जवान ने अपने सहकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी।
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि घटना कुपवाड़ा जिले के लस्सीपुरा गांव में आज दोपहर में हुई। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘गश्त पर गए जवानों ने कुछ देर का अवकाश लिया था, उसी दौरान दो कर्मियों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया और दो गोलियां चलीं। इसमें एक सैनिक घायल हो गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘घायल सैनिक को तत्काल सैन्य अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।’’ प्रवक्ता ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।