Jawan Advance Booking: शाहरुख खान स्टारर 7 लाख से अधिक टिकट बिके, 21.14 करोड़ रुपये कमाए
By मनाली रस्तोगी | Updated: September 5, 2023 14:19 IST2023-09-05T14:19:08+5:302023-09-05T14:19:12+5:30
साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक, शाहरुख खान अभिनीत जवान, 7 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है और फिल्म की एडवांस बुकिंग हर दिन बढ़ रही है।

Jawan Advance Booking: शाहरुख खान स्टारर 7 लाख से अधिक टिकट बिके, 21.14 करोड़ रुपये कमाए
नई दिल्ली: रिलीज से पहले ही शाहरुख खान की फिल्म जवान का जलवा कायम है. साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक, जवान 7 सितंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है और फिल्म की एडवांस बुकिंग हर दिन बढ़ रही है। फिल्म ने पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में 3 लाख से अधिक टिकट बेचे हैं।
⭐️ #Miraj: 28,000
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 5, 2023
*Updated* total: 331,000
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने भारत में एडवांस बुकिंग से 21.14 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और अब तक 7 लाख से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने तीन राष्ट्रीय श्रृंखलाओं पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में फिल्म की टिकट बिक्री के बारे में अपडेट किया। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने हिंदी 2डी बाजार में 6,75,735 टिकट बेचे हैं।
#Jawan ADVANCE BOOKING STATUS
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 4, 2023
NOTE: Tickets sold for *Thu* / *Day 1* at NATIONAL CHAINS… Update: Mon, 10.15 pm
⭐️ #PVR + #INOX: 233,500
⭐️ #Cinepolis: 51,100
⭐️ Total: 284,600 tickets sold 🔥🔥🔥#SRK#Nayanthara#VijaySethupathi#DeepikaPadukone#JawanAdvanceBooking
तमिल बाजार में इसने 28,945 टिकट और तेलुगु बाजार में 24,010 टिकट बेचे हैं। सभी बाजारों को मिलाकर, शाहरुख खान की स्टार्टर के लिए कुल 741,958 टिकट बेचे गए हैं। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अब तक 21.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।