आरक्षण नहीं तो वोट नहीं, जाट नेता ने बीजेपी को दी चेतावनी, कहा- प्रधानमंत्री ने वादा किया था लेकिन...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 4, 2021 07:30 AM2021-12-04T07:30:52+5:302021-12-04T07:32:30+5:30

यशपाल मलिक ने कहा कि 26 मार्च 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाट समुदाय को ‘अन्य पिछड़ा वर्ग’ (ओबीसी) श्रेणी में शामिल करने का वादा किया था। उन्होंने दावा किया कि उसी दिन गृहमंत्री अमित शाह ने भी जाट समुदाय को ओबीसी श्रेणी में शामिल करने पर समर्थन व्यक्त किया था।

Jat leader yashpal malik warned bjp If there is no reservation then no vote prime minister had promises | आरक्षण नहीं तो वोट नहीं, जाट नेता ने बीजेपी को दी चेतावनी, कहा- प्रधानमंत्री ने वादा किया था लेकिन...

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं, जाट नेता ने बीजेपी को दी चेतावनी, कहा- प्रधानमंत्री ने वादा किया था लेकिन...

Highlightsजाट समुदाय को ‘अन्य पिछड़ा वर्ग’ में शामिल करने की घोषणा नहीं की तो भाजपा को वोट नहीं दिया जाएगाः मलिकयशपाल मलिक ने कहा, जाट समाज लम्बे समय से अपनी मांग को विभिन्न स्तरों पर उठाता रहा है

मथुराः अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने कहा है कि यदि केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले जाट समुदाय को ‘अन्य पिछड़ा वर्ग’ में शामिल करने की घोषणा नहीं की तो भाजपा को वोट नहीं देने का आह्वान किया जाएगा। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने यहां गुरुवार को आगरा एवं अलीगढ़ के पदाधिकारियों की बैठक में यह बात कही। 

यशपाल मलिक ने कहा कि 26 मार्च 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाट समुदाय को ‘अन्य पिछड़ा वर्ग’ (ओबीसी) श्रेणी में शामिल करने का वादा किया था। उन्होंने दावा किया कि उसी दिन गृहमंत्री अमित शाह ने भी जाट समुदाय को ओबीसी श्रेणी में शामिल करने पर समर्थन व्यक्त किया था।

मलिक ने आगे कहा, ‘‘केंद्रीय नेताओं ने यदि उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड और पंजाब विधानसभा चुनाव से पूर्व यह वादा पूरा न किया तो हमें लोगों से आह्वान करना पड़ेगा कि वे इन चुनावों में भाजपा को वोट न दें।’’ उन्होंने कहा,‘‘ जाट समाज लम्बे समय से अपनी मांग को विभिन्न स्तरों पर उठाता रहा है, लेकिन वर्षों बाद भी जब हमें यह वादा पूरा होता नहीं दिख रहा, तो हमें यह कठोर निर्णय करना पड़ा है। 

Web Title: Jat leader yashpal malik warned bjp If there is no reservation then no vote prime minister had promises

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे