जापान भारत के सबसे विश्ववसनीय दोस्तों में से एक :मोदी

By भाषा | Published: July 15, 2021 04:10 PM2021-07-15T16:10:05+5:302021-07-15T16:10:05+5:30

Japan one of India's most reliable friends: Modi | जापान भारत के सबसे विश्ववसनीय दोस्तों में से एक :मोदी

जापान भारत के सबसे विश्ववसनीय दोस्तों में से एक :मोदी

वाराणसी, 15 जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान को भारत के सबसे विश्ववसनीय दोस्तों में से एक बताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि दोनों देशों की सोच है कि हमारा विकास सबके लिए होना चाहिए, और सबको जोड़ने वाला होना चाहिए ।

मोदी ने यह बात जापान के सहयोग से बने अन्तरराष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र ‘रुद्राक्ष’ का उद्घाटन करते हुए कही। उनके साथ जापान के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत में जापान के प्रधानमंत्री शुगा योशीहिदे का वीडियो संदेश भी दिखाया गया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''चाहे सामरिक क्षेत्र हो या आर्थिक क्षेत्र, जापान आज भारत के सबसे विश्ववसनीय दोस्तों में से एक है। हमारी दोस्ती को इस पूरे क्षेत्र की सबसे नैसर्गिक साझेदारी में से एक माना जाता है।''

उन्होंने कहा, ‘‘बुनियादी ढांचा और विकास को लेकर भी कई अहम और बड़ी परियोजनाओं में जापान हमारा साझीदार है। मुबंई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल हो, दिल्ली मुंबई इन्डस्ट्रियल कोरीडोर हो या डेडीकेटेड फ्रेट कारीडोर हो, जापान के सहयोग से बन रहे ये प्रोजेक्ट नये भारत की ताकत बनने वाले हैं।’’

मोदी ने कहा कि भारत और जापान की सोच है कि हमारा विकास सबके लिये होना चाहिए और सबको जोड़ने वाला होना चाहिए।

मोदी ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर परिसर में पौधारोपण भी किया ।

इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Japan one of India's most reliable friends: Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे