जन्माष्टमी: दिल्ली में मंदिरों में सजावट की गई, श्रद्धालुओं की कमी खलेगी

By भाषा | Published: August 30, 2021 04:21 PM2021-08-30T16:21:07+5:302021-08-30T16:21:07+5:30

Janmashtami: Decorated in temples in Delhi, the lack of devotees will be missed | जन्माष्टमी: दिल्ली में मंदिरों में सजावट की गई, श्रद्धालुओं की कमी खलेगी

जन्माष्टमी: दिल्ली में मंदिरों में सजावट की गई, श्रद्धालुओं की कमी खलेगी

दिल्ली में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए निवारक उपायों के तहत इस साल जन्माष्टमी के मौके पर भक्तों को धार्मिक स्थलों पर जाने की अनुमति नहीं है। किसी भी आगंतुक की अनुपस्थिति में यहां कालकाजी मंदिर, छतरपुर मंदिर और बिड़ला मंदिर सहित धार्मिक स्थलों पर समारोह बड़े स्तर पर आयोजित नहीं किये जा रहे है और केवल उन अनुष्ठानों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है जो भगवान कृष्ण के जन्म को चिह्नित करते हैं। कालकाजी मंदिर की साज-सज्जा और प्रकाश व्यवस्था महामारी के समय से पहले बहुत अलग नहीं है, किंतु मंदिर के मुख्य पुजारी सुरेंद्र नाथ ने कहा कि भक्तों की कमी त्योहार की भावना को पूरी तरह से बदल देती है। उन्होंने कहा, ‘‘सजावट और प्रकाश व्यवस्था कमोबेश एक जैसी है पर पहले हम भक्तों के लिए दिन भर भजन और कीर्तन करते थे। इस बार ऐसा नहीं होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सरकार से मंदिरों को जनता के लिए खोलने की अनुमति देने का आग्रह करते हैं, विशेषकर जब शहर में बाकी सब कुछ फिर से खुल गया हो। ऐसे कितने त्योहार बीत चुके हैं...शिवरात्रि, अब जन्माष्टमी। हम बस यही उम्मीद करते हैं कि आने वाले नवरात्र इसी तरह से न मनाएं।’’ जन्माष्टमी पर मंदिर में होने वाले अनुष्ठानों में केवल पुजारी ही शामिल होंगे। छतरपुर मंदिर में व्यवस्थाएं बहुत अलग नहीं हैं। छतरपुर मंदिर के सीईओ किशोर चावला ने कहा, ‘‘हमने महामारी के समय से पहले के उत्सवों को यथासंभव एकसमान रखने की कोशिश की है, क्योंकि यह भगवान का जन्मदिन है। मंदिर को रोशन किया गया है और भगवान कृष्ण के लिए चांदी के एक झूले और सोने के आभूषणों की व्यवस्था की गई है।’’ उन्होंने कहा कि मुख्य जन्माष्टमी के अनुष्ठान सोमवार को रात लगभग 11:30 बजे शुरू होंगे और मंगलवार की तड़के तक जारी रहेंगे। बिड़ला मंदिर के मीडिया प्रभारी राम गोपाल शुक्ला ने कहा, ‘‘मंदिर में पूरे दिन पाठ, भजन, कीर्तन होगा जो हमारे फेसबुक पृष्ठ - श्री बिड़ला मंदिर पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। आधी रात के आसपास, महा अभिषेक होगा, इसके बाद महा आरती होगी।’’ कोविड-19 मामलों की संख्या में वृद्धि को रोकने के लिए, दिल्ली पुलिस ने लोगों से मंदिरों में नहीं जाने और घर पर जन्माष्टमी मनाने का रविवार को अनुरोध किया था। दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नये मामले सामने आये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Janmashtami: Decorated in temples in Delhi, the lack of devotees will be missed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे