जम्मू: मौसम की बेहतर जानकारी देने के लिए लगाया गया एक्स-बैंड डॉप्लर रडार

By भाषा | Published: September 4, 2021 03:37 PM2021-09-04T15:37:04+5:302021-09-04T15:37:04+5:30

Jammu: X-band Doppler radar installed to give better weather information | जम्मू: मौसम की बेहतर जानकारी देने के लिए लगाया गया एक्स-बैंड डॉप्लर रडार

जम्मू: मौसम की बेहतर जानकारी देने के लिए लगाया गया एक्स-बैंड डॉप्लर रडार

जम्मू कश्मीर के लोगों को मौसम की बेहतर जानकारी देने के लिए यहां एक ‘एक्स-बैंड डॉप्लर’ रडार लगाया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को यह जानकारी दी। विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, रडार और जीपीएस आधारित एक अन्य उपकरण का रविवार को मौसम विज्ञान विभाग के कार्यालय में लोकार्पण करेंगे। स्वदेश में निर्मित जीपीएस आधारित अत्याधुनिक ‘पायलट सैंड’ उपकरण की सहायता से किसी भी मौसम में आंकड़े एकत्र करने में सहयता मिलेगी। बयान में कहा गया, “नए रडार की सहायता से अगले तीन घंटे के मौसम का पूर्वानुमान लगाया जा सकेगा। इससे क्षेत्र को प्रभावित करने वाले आंधी, झंझावात, बिजली कड़कना और भारी बारिश के बारे में बताया जा सकेगा।” आईएमडी ने कहा कि इस प्रणाली से माता वैष्णो देवी जैसे पर्यटन स्थल के मौसम की जानकारी भी मिल सकेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu: X-band Doppler radar installed to give better weather information

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे