वैष्णो देवी मंदिर भगदड़ः हादसे के बाद फिर से शुरू हुई यात्रा, हालात का जायजा लेने कटरा पहुंचे गृह राज्य मंत्री

By अनिल शर्मा | Published: January 1, 2022 09:55 AM2022-01-01T09:55:01+5:302022-01-01T10:00:13+5:30

कटरा में हुए हादसे को लेकर राष्ट्रपित ने दुख जताते हुए कहा कि यह जानकर बहुत दुख हुआ कि माता वैष्णो देवी भवन में एक दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ ने भक्तों की जान ले ली।

jammu vaishno devi temple stampede journey resumed after the accident minister of State for home nityanand rai reached Katra to take stock of the situation | वैष्णो देवी मंदिर भगदड़ः हादसे के बाद फिर से शुरू हुई यात्रा, हालात का जायजा लेने कटरा पहुंचे गृह राज्य मंत्री

वैष्णो देवी मंदिर भगदड़ः हादसे के बाद फिर से शुरू हुई यात्रा, हालात का जायजा लेने कटरा पहुंचे गृह राज्य मंत्री

Highlightsभगदड़ मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन के पास हुईहादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 20 घायल हैंपीएम मोदी ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से हालात का जायजा लिया है

जम्मू/ नयी दिल्लीः  वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ और हुई मौतों की वजह से बंद यात्रा को फिर से शुरू कर दिया गया है। कटरा में माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 के घालय होने की खबर है। हादसे के बाद गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने हालात का जायजा लेने कटरा पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि भगदड़ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं। कटरा के नारायणा अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है।

एक दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ ने भक्तों की जान ले लीः राष्ट्रपति

कटरा में हुए हादसे को लेकर राष्ट्रपित ने दुख जताते हुए कहा कि यह जानकर बहुत दुख हुआ कि माता वैष्णो देवी भवन में एक दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ ने भक्तों की जान ले ली। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। गृहमंत्री अमित शाह ने भी मृत श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई दुखद दुर्घटना से हृदय अत्यंत व्यथित है। मैंने J&K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी से बात की है। प्रशासन घायलों को उपचार पहुंचाने के लिए निरंतर कार्यरत है। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।

भगदड़ मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन के पास हुई

अधिकारियों के मुताबिक भगदड़ मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन के पास हुई। माता वैष्णो देवी मंदिर जम्मू से करीब 50 किलोमीटर दूर त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि उन्होंने स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्रियों जितेंद्र सिंह तथा नित्यानंद राय से बात की है।

पीएम मोदी ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से हालात का लिया जायजा

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ से लोगों की जान जाने से अत्यंत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी, मंत्रियों जितेंद्र सिंह जी, नित्यानंद राय जी से बात की और स्थिति की जानकारी ली।’’ प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से एक ट्वीट में कहा, ‘‘माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’’

जान गंवाने वालों के आश्रितों को को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, ‘‘माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी से बात की। उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी। आज की भगदड़ की घटना की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया गया है। प्रधान सचिव (गृह), जम्मू की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया है जिसमें एडीजीपी, जम्मू और संभागीय आयुक्त सदस्य होंगे।’’ उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से बात की। उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। भगदड़ में जान गंवाने वालों के आश्रितों को को 10-10 लाख रुपये अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। श्राइन बोर्ड घायलों के इलाज का खर्च वहन करेगा।’’

अधिकारियों ने बताया कि नए साल की शुरुआत पर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। वरिष्ठ अधिकारी और श्राइन बोर्ड के प्रतिनिधि मौके पर मौजूद हैं। अधिकारियों ने कहा कि भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई और शवों को पहचान और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए कटरा आधार शिविर के एक अस्पताल में भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि 20 और लोग घायल हो गए और उनमें से अधिकांश का माता वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशेलिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने कहा कि मंदिर खुला है और अंतिम रिपोर्ट आने तक श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे थे। 

Web Title: jammu vaishno devi temple stampede journey resumed after the accident minister of State for home nityanand rai reached Katra to take stock of the situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे