जम्मू: आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वावधान में बीएसएफ शिविर में आयोजित किया जा रहा तनाव मुक्ति कार्यक्रम

By भाषा | Updated: March 1, 2021 23:00 IST2021-03-01T23:00:32+5:302021-03-01T23:00:32+5:30

Jammu: Stress relief program being organized in BSF camp under the aegis of Art of Living | जम्मू: आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वावधान में बीएसएफ शिविर में आयोजित किया जा रहा तनाव मुक्ति कार्यक्रम

जम्मू: आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वावधान में बीएसएफ शिविर में आयोजित किया जा रहा तनाव मुक्ति कार्यक्रम

जम्मू, एक मार्च जम्मू में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक शिविर में सोमवार को छह दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला की शुरुआत हुई।

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों समेत बल के 90 कर्मियों ने इसमें भाग लिया।

बीएसएफ जम्मू के जनसंपर्क अधिकारी और उप महानिरीक्षक एस. पी. एस. संधू ने कहा कि ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ फॉउंडेशन की और से आयोजित इस कार्यशाला का लक्ष्य जवानों को तनाव से मुक्त रखना है।

उन्होंने कहा, “इस कार्यक्रम का मुख्य अंग सुदर्शन क्रिया है जिससे ‘टॉक्सिन’ साफ होता है और शरीर से भौतिक, मानसिक तथा भावनात्मक तनाव खत्म होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu: Stress relief program being organized in BSF camp under the aegis of Art of Living

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे