Coronavirus: लॉकडाउन के बीच जम्मू स्कूल शिक्षा विभाग ने स्टूडेंट्स को टेक्स्टबुक डिलीवर करने का किया फैसला

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 17, 2020 14:43 IST2020-04-17T14:43:46+5:302020-04-17T14:43:46+5:30

जम्मू स्कूल शिक्षा विभाग ने जम्मू के 66 ज़ोन के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे सभी छात्रों को टेक्स्टबुक डिलीवर करने का फैसला किया है। जम्मू स्कूल शिक्षा विभाग पहले से ही स्कूली छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेस भी चला रहा है।

Jammu School Education Department to delivery textbooks to students amid coronavirus lockdown | Coronavirus: लॉकडाउन के बीच जम्मू स्कूल शिक्षा विभाग ने स्टूडेंट्स को टेक्स्टबुक डिलीवर करने का किया फैसला

मिड-डे मील हमने घर पर पहुंचाया है उसी तरह से टेक्स्टबुक भी हम घर पर पहुंचाएंगे। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsविंटर ज़ोन में सभी टेक्स्टबुक की सप्लाई हो चुकी है क्योंकि वहां सेशन पहले शुरू हो गया था।स्कूली छात्रों के लिए शिक्षा विभाग पहले से ही ऑनलाइन क्लासेस भी चला रहा है।

जम्मू: कोरोना वायरस (Coronavirus) की गंभीरता को समझते हुए जम्मू में जम्मू स्कूल शिक्षा विभाग ने 66 ज़ोन के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे सभी छात्रों को टेक्स्टबुक डिलीवर करने का फैसला किया है। यही नहीं, यहां स्कूली छात्रों के लिए शिक्षा विभाग पहले से ही ऑनलाइन क्लासेस भी चला रहा है।

वहीं, इस मामले में स्कूल एजुकेशन डायरेक्टर अनुराधा गुप्ता ने बताया, 'हमारे जम्मू में एक विंटर ज़ोन है और एक समर ज़ोन। विंटर ज़ोन में सभी टेक्स्टबुक की सप्लाई हो चुकी है क्योंकि वहां सेशन पहले शुरू हो गया था। जिस तरह से मिड-डे मील हमने घर पर पहुंचाया है उसी तरह से टेक्स्टबुक भी हम घर पर पहुंचाएंगे।' 

आपको बता दें कि इस समय देश बुरी तरह से कोरोना वायरस की चपेट में आ चुका है। ऐसे में अब इस घातक वायरस ने अब तक कुल 11,201 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 437 की मौत हो चुकी है तो वहीं 1,748 या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है।

Web Title: Jammu School Education Department to delivery textbooks to students amid coronavirus lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे