जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, कुमकारी सेक्टर में एक व्यक्ति की मौत

By विनीत कुमार | Updated: October 30, 2019 13:59 IST2019-10-30T13:45:00+5:302019-10-30T13:59:34+5:30

पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में भी नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसमें एक आम नागरिक की मौत हो गई।

jammu kasmir One civilian killed several injured in ceasefire violation by Pakistan Thaligaon village Kumkari sector | जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, कुमकारी सेक्टर में एक व्यक्ति की मौत

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, कुमकारी सेक्टर में एक व्यक्ति की मौत

Highlightsपाकिस्तान ने कुमकारी और माछिल सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया दो दिन पहले राजौरी में भी पाकिस्तान ने असैन्य इलाकों पर बरसाई थी गोलियां

पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर कुमकारी सेक्टर के थालीगांव में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 7 घायल हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सेना के सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। इस मामले में और जानकारी का अभी इंतजार है।

इससे दो दिन पहले भी पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर सोमवार को संघर्ष विराम उल्लंघन करते हुए छोटे हथियारों से गोलीबारी कर और मोर्टार दागकर सीमावर्ती चौकियों और गांवों को निशाना बनाया। पाकिस्तानी सेना ने असैन्य इलाकों को निशाना बनाया जिससे गांववासियों को बंकरों और सुरक्षित स्थानों में शरण लेनी पड़ी थी। 


पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में भी नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसमें एक आम नागरिक की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि गोलीबारी मंगलवार रात से चल रही है। भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Web Title: jammu kasmir One civilian killed several injured in ceasefire violation by Pakistan Thaligaon village Kumkari sector

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे