जम्मू कश्मीर: पुलवामा में आतंकवादियों ने CRPF के स्थानीय जवान की हत्या की
By स्वाति सिंह | Updated: July 30, 2018 01:10 IST2018-07-30T01:10:06+5:302018-07-30T01:10:06+5:30
नासिर अहमद राथर केंद्रीय रिजर्व पुलिस पुलिस बल (सीआरपीएफ) के स्थानीय कांस्टेबल थे।

जम्मू कश्मीर: पुलवामा में आतंकवादियों ने CRPF के स्थानीय जवान की हत्या की
श्रीनगर, 30 जुलाई: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने रविवार को एक सीआरपीएफ के जवान के घर में घुस कर गोली मारकर हत्या कर दी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नासिर अहमद राथर केंद्रीय रिजर्व पुलिस पुलिस बल (सीआरपीएफ) के स्थानीय कांस्टेबल थे। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के नैरा इलाके में अज्ञात आतंकी उनके घर में घुसे और उन्हें गोली मार दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राथर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और हमलावरों की तलाश जारी है और मामला दर्ज कर लिया गया है।
His name was Naseer Ahmed, he was a part of 134th battalion CRPF. https://t.co/0oa0aELXuv
— ANI (@ANI) July 29, 2018
इससे पहले आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के त्राल में शुक्रवार रात राज्य पुलिस के एक एसपीओ को अगवा कर लिया था। फिलहाल, पुलिस ने उसे आतंकियों की चंगुल से मुक्त कराने के लिए सघन तलाशी अभियान चला रखा है। यहां मिली जानकारी के अनुसार, अगवा किए गए एसपीओ का नाम शकील अहमद है। उसे शुक्रवार की देर रात गए स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों ने छन्न कितर त्राल से अगवा किया है। आतंकियों ने अगवा करने के बाद उसकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल की है।
एसपीओ को अगवा किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर उसे बचाने के लिए पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रखा है। यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि त्राल में हिजब कमांडर हमाद खान ने कुछ समय पहले पोस्टर जारी कर सभी पुलिस एसपीओ को नौकरी छोड़ने या फिर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी।
विशेष रिपोर्ट और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!