उरी में घुसपैठिया ढेर, 8 दिन में 4 आतंकी मारे गए, चार भारतीय सैनिक जख्मी, श्रीनगर और पुलवामा में भी कार्रवाई

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: September 28, 2021 14:11 IST2021-09-28T14:05:19+5:302021-09-28T14:11:03+5:30

उत्तरी कश्मीर में बारामुल्ला के उरी सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठियों के खिलाफ सैन्य अभियान लगातार तीसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा। इस दौरान एक घुसपैठिया मारा गया। जबकि एक सैन्यकर्मी जख्मी हुआ है।

jammu kashmir Uri Infiltrator killed 4 terrorists dead in 8 days 4 Indian soldiers injured Srinagar and Pulwama | उरी में घुसपैठिया ढेर, 8 दिन में 4 आतंकी मारे गए, चार भारतीय सैनिक जख्मी, श्रीनगर और पुलवामा में भी कार्रवाई

भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ था।

Highlightsसेना ने घुसपैठ का प्रयास नाकाम बनाते तीन आतंकियों को मार गिराया था।सेना के जवानों घुसपैठियों को चारों तरफ से घेरते हुए उनके उस कश्मीर की तरफ भागने के रास्ते भी बंद कर दिए हैं। हथलंगा जंगल क्षेत्र में तीन आतंकियों को मार गिराया गया था जो घुसपैठ कर दाखिल हुए थे।

जम्मूः सुरक्षाबलों ने उरी सेक्टर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। एक पाकिस्तानी मूल के आतंकी को जिन्दा भी पकड़ लिया है। उरी में पिछले 8 दिनों में यह लगातार तीसरी मुठभेड़ है, जिसमें चार आतंकी मारे जा चुके हैं और चार भारतीय सैनिक जख्मी हो चुके हैं।

इस बीच श्रीनगर में दो ओवर ग्राउंड वर्करों को पकड़ने के साथ ही पुलवामा में एक आतंकी ठिकाने का भंड़ाफोड़ भी किया गया है। उत्तरी कश्मीर में बारामुल्ला के उरी सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठियों के खिलाफ सैन्य अभियान लगातार तीसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा। इस दौरान एक घुसपैठिया मारा गया। जबकि एक सैन्यकर्मी जख्मी हुआ है।

एक घुसपैठिये के जिन्दा पकड़े जाने की भी सूचना है। पुलिस या सेना ने अभियान के बारे में अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। सूत्रों ने बताया कि यह अभियान गत शनिवार को उरी सेक्टर के रामपुर सब सेक्टर में उसी इलाके में जारी है जहा बीते वीरवार की सुबह सेना ने घुसपैठ का प्रयास नाकाम बनाते तीन आतंकियों को मार गिराया था।

सूत्रों ने बताया कि सेना के जवानों घुसपैठियों को चारों तरफ से घेरते हुए उनके उस कश्मीर की तरफ भागने के रास्ते भी बंद कर दिए हैं। शनिवार को इस अभियान में तीन जवान जख्मी हुए थे। सोमवार को एक और जवान मुठभेड़ में जख्मी हुआ है। अब तक चार सैन्य कर्मी इस अभियान में घायल हो चुके हैं।

यह सभी सैन्य अस्पताल में उपचाराधीन हैं। एक आतंकी भी मारा गया है और उसका शव बरामद किया है। एक आतंकी को पकड़ा गया है। उनके अन्य साथियों के खिलाफ सैन्य अभियान जारी है। इससे पहले भी हथलंगा जंगल क्षेत्र में तीन आतंकियों को मार गिराया गया था जो घुसपैठ कर दाखिल हुए थे। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ था।

वहीं 18 सितंबर को भी उड़ी सेक्टर में आतंकियों द्वारा घुसपैठ की एक कोशिश की गई थी जिसे सतर्क जवानों ने नाकाम बनाया था। इस बीच पुलिस और सेना ने संयुक्त रूप से पुलवामा से आतंकियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में एक रिहायशी मकान में बनाए गए आतंकी ठिकाने का भी भंडाफोड़ किया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस और सेना की 50 राष्ट्रीय राइफल ने एक विश्वस्त सूचना के आधार पर श्रीनगर जिला के राजौरी कदल इलाके में एक घर पर बनाए गए आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। इसी बीच पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने पुलवामा से आतंकियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल इनकी अभी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर रियाज सथरगुंड की मौजूदगी बारे उन्हें पता चला। इस दौरान यह भी पता चला कि डाउनटाउन राजौरी कदल इलाके के एक रिहायशी मकान में आतंकियों की पनाहगाह बनाई गई है। तलाशी के दौरान आतंकी ठिकाने का भंडफोड़ हुआ और मकान के मालिक को गिरफ्तार कर उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है।

Web Title: jammu kashmir Uri Infiltrator killed 4 terrorists dead in 8 days 4 Indian soldiers injured Srinagar and Pulwama

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे