बेमौसम की बारिश और बर्फबारी बनी कश्मीर में परेशानी का सबब, कई इलाकों में रिकॉर्डतोड़ बारिश

By सुरेश एस डुग्गर | Published: May 8, 2023 02:53 PM2023-05-08T14:53:50+5:302023-05-08T14:58:06+5:30

मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के निदेशक सोनम लोटस के अनुसार अगले 24 घंटे जम्मू कश्मीर के लिए भारी साबित हो सकते हैं। भारी बारिश और बादल फटने के साथ ही कई ऊपरी इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है।

Jammu Kashmir Unseasonal rain and snowfall brings problem in Kashmir, record-breaking rains in many areas | बेमौसम की बारिश और बर्फबारी बनी कश्मीर में परेशानी का सबब, कई इलाकों में रिकॉर्डतोड़ बारिश

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश ने बढ़ाई लोगों के परेशानी

जम्मू: जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण होने वाली बेमौसम की बारिश और बर्फबारी ने तबाही ला दी है। पिछले 24 घंटों के भीतर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश कई रिकार्ड तोड़ने के करीब हैं। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के निदेशक सोनम लोटस के अनुसार अगले 24 घंटे जम्मू कश्मीर के लिए भारी साबित होंगें क्योंकि दोपहर बाद से भारी बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि कहर बरपा सकती है।

पहले ही कश्मीर के कई जिलों में बारिश पिछले कई सालों के रिकार्ड तोड़ने के करीब पहुंच चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, काजीगुंड में पिछले 24 घंटों में 50 मिमी बारिश हुई है। इससे पहले वर्ष 2010 के मई महीने की 29 तारीख को 59 मिमी बारिश हुई थी। इसी तरह से कोकरनाग में भी 24 घंटों में 63 मिमी और बनिहाल में 41 मिमी बारिश ने पिछले कई रिकार्डों को धो डाला है।

सिर्फ बारिश ही नहीं बल्कि बर्फबारी भी कमाल दिखा रही है। गुरेज वैली में 5 से 6 इंच बर्फ गिर चुकी है और कुलगाम, शोपियां और पहलगाम के इलाकों में भी यह 4 से 5 इंच का मई महीने का नया रिकार्ड बना चुकी थी।

मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की चेतावनी के साथ ही भारी बारिश और बादल फटने की चेतावनियों के साथ ही कई ऊपरी इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को घरों में ही रहने को कहा है।

कश्मीर वादी के साथ साथ चिनाव वैली के रामबन, डोडा और किश्तवाड़ जिलों में भी भारी बारिश का कहर कितना है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रामबन में दो दिनों के लिए सभी स्कूलों और कालेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया ह। इन इलाकों में भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी के कारण सर्दी का मौसम पुनः लौट आया है।

हालांकि कश्मीर की जान कहे जाने वाले जेहलम दरिया में अभी पानी का बहाव 9 फीट के करीब था पर ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के कारण लोगों को चेतावनी जारी की जा चुकी थी। कश्मीर के अन्य कई नदी नालों में भी बाढ़ आ चुकी है।

Web Title: Jammu Kashmir Unseasonal rain and snowfall brings problem in Kashmir, record-breaking rains in many areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे