जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सिपाही का अपहरण करने वाले दो आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए

By भाषा | Updated: April 25, 2020 05:40 IST2020-04-25T05:40:01+5:302020-04-25T05:40:01+5:30

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। दोनों ने कुछ घंटे पहले ही एक सिपाही का अपहरण किया था।

Jammu Kashmir: Two terrorists who kidnapped a constable killed in an encounter in Kulgam | जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सिपाही का अपहरण करने वाले दो आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। दोनों ने कुछ घंटे पहले ही एक सिपाही का अपहरण किया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा कि उनकी पहचान और संगठन का पता लगाया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। दोनों ने कुछ घंटे पहले ही एक सिपाही का अपहरण किया था।

पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने कुलगाम के फ्रीसाल इलाके में सेना के गश्ती दल पर शाम में गोलीबारी की।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा कि उनकी पहचान और संगठन का पता लगाया जा रहा है।

Web Title: Jammu Kashmir: Two terrorists who kidnapped a constable killed in an encounter in Kulgam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे