जम्मू-कश्मीरः आतंकवादियों ने किए ताबड़तोड़ तीन हमले, एक SPO शहीद और दो लोग घायल
By रामदीप मिश्रा | Updated: March 30, 2018 05:36 IST2018-03-29T22:56:09+5:302018-03-30T05:36:28+5:30
श्रीनगर, 29 मार्चः जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार शाम को अलग-अलग जगहों पर तीन आंतकी हमले हुए ह�..

जम्मू-कश्मीरः आतंकवादियों ने किए ताबड़तोड़ तीन हमले, एक SPO शहीद और दो लोग घायल
श्रीनगर, 29 मार्चः जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार शाम को अलग-अलग जगहों पर तीन आंतकी हमले हुए हैं, जिसमें एक जवान शहीद हो गया है और दो लोग गोली लगने की वजह से घायल हो गए हैं। घायलों में एक शहीद हुए जवान की पत्नी, जबकि दूसरा आम नागरिक है। दोनों घायलों का अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। वहीं, आतंकियों को जवाब देने के लिए सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
#Kulgam: Terrorists fired upon a civilian, who works as a teacher; the man suffered bullet injuries in one of his legs & has been admitted for treatment. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) March 29, 2018
आतंकियों ने सबसे पहला हमला शोपियां जिले में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर किया। गनीमत यह रही कि इस हमले में किसी भी जवान की हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं, सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने शोपियां जिले के अहगाम मे सेना के गश्ती दल पर गोलियां चलायीं। सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की जिससे कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी हुई। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को घेर लिया और आतंवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है।
#UPDATE: Special Police Officer Mushtaq Ahmed Sheikh succumbs to injuries on way to hospital. He was fired upon by terrorists at his house in Bijbehara. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) March 29, 2018
इसके बाद आतंकियों ने दूसरा हमला अनंतनाग जिले में बिजबिहाड़ा के कट्टू वाजपान गांव में स्थित स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) मुश्ताक अहमद शेख के घर पर किया, जिसमें मुश्ताक अहमद शेख और उनकी पत्नी घायल हो गईं। दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन शेख ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, उनकी पत्नी का उपचार बिजबिहाड़ा में ही उप जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
#FLASH: Terrorists fired upon patrolling party of 44 RR in Ahgam village of Shopian district. More details awaited. #JammuAndKashmirpic.twitter.com/GBrPx7LRCX
— ANI (@ANI) March 29, 2018
वहीं, आतंकियों ने तीसरा हमला कुलगाम जिले में किया। यहां एक आतंकी ने आम नागरिक पर हमला बोल दिया, जिससे उसके पैर में गोली लगी है और वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी तबीयत खतरे से बाहर बताई जा रही है।