जम्मू-कश्मीरः आतंकवादियों ने किए ताबड़तोड़ तीन हमले, एक SPO शहीद और दो लोग घायल

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 30, 2018 05:36 IST2018-03-29T22:56:09+5:302018-03-30T05:36:28+5:30

श्रीनगर, 29 मार्चः जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार शाम को अलग-अलग जगहों पर तीन आंतकी हमले हुए ह�..

jammu kashmir trrorist attack SPO Mushtaq succumbs to injuries on way to hospital | जम्मू-कश्मीरः आतंकवादियों ने किए ताबड़तोड़ तीन हमले, एक SPO शहीद और दो लोग घायल

जम्मू-कश्मीरः आतंकवादियों ने किए ताबड़तोड़ तीन हमले, एक SPO शहीद और दो लोग घायल

श्रीनगर, 29 मार्चः जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार शाम को अलग-अलग जगहों पर तीन आंतकी हमले हुए हैं, जिसमें एक जवान शहीद हो गया है और दो लोग गोली लगने की वजह से घायल हो गए हैं। घायलों में एक शहीद हुए जवान की पत्नी, जबकि दूसरा आम नागरिक है। दोनों घायलों का अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। वहीं, आतंकियों को जवाब देने के लिए सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है। 



आतंकियों ने सबसे पहला हमला शोपियां जिले में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर किया। गनीमत यह रही कि इस हमले में किसी भी जवान की हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं, सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने शोपियां जिले के अहगाम मे सेना के गश्ती दल पर गोलियां चलायीं। सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की जिससे कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी हुई। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को घेर लिया और आतंवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है।



इसके बाद आतंकियों ने दूसरा हमला अनंतनाग जिले में बिजबिहाड़ा के कट्टू वाजपान गांव में स्थित स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) मुश्ताक अहमद शेख के घर पर किया, जिसमें मुश्ताक अहमद शेख और उनकी पत्नी घायल हो गईं। दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन शेख ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, उनकी पत्नी का उपचार बिजबिहाड़ा में ही उप जिला अस्पताल में किया जा रहा है। 



वहीं, आतंकियों ने तीसरा हमला कुलगाम जिले में किया। यहां एक आतंकी ने आम नागरिक पर हमला बोल दिया, जिससे उसके पैर में गोली लगी है और वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी तबीयत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

Web Title: jammu kashmir trrorist attack SPO Mushtaq succumbs to injuries on way to hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे