कश्मीर में फिर जारी हुई टॉप 10 वांटेड आतंकियों की लिस्ट, इनमें 7 पुराने, ज्यादातर लश्कर से जुड़े

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: August 3, 2021 11:40 IST2021-08-03T11:36:34+5:302021-08-03T11:40:53+5:30

जम्मू-कश्मीर में टॉप-10 आतंकियों की लिस्ट पुलिस की ओर से जारी की गई है। इसमें तीन ऐसे आतंकी शामिल हैं जो नए हैं। इन आतंकियों पर पुलिस ने इनाम भी रखा है।

Jammu Kashmir top 10 terrorist list 7 of them old, mostly associated with Lashkar group | कश्मीर में फिर जारी हुई टॉप 10 वांटेड आतंकियों की लिस्ट, इनमें 7 पुराने, ज्यादातर लश्कर से जुड़े

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की लिस्ट पुलिस ने की है जारी

Highlightsपुलिस की ओर से जारी वांटेड आतंकियों की सूची में भी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं आइजीपी कश्मीर विजय कुमार के अनुसार अब ये सुरक्षाबलों के निशाने पर हैंविजय कुमार के अनुसार इन आतंकियों जल्द पकड़ लिया जाएगा या मुठभेड़ में ये मारे जाएंगे

जम्मू: कश्मीर में आतंकवाद की राह पर चलने वाले नए युवा भी सुरक्षाबलों के लिए परेशानी और चुनौती का सबब बनते जा रहे हैं। यह इसी से साबित होता था कि कश्मीर पुलिस ने जो नई लिस्ट टॉप 10 आतंकियों की जारी की है उनमें हाल ही में आतंकी बनने वाले 3 आतंकी भी हैं जिन्होंने बहुत जल्द ‘टॉप 10’ में अपना स्थान बना लिया। 

हालांकि इस लिस्ट में अभी भी वे 7 पुराने आतंकी शामिल हैं जो फिलहाल सुरक्षाबलों के हाथ नहीं आ पाए हैं। कश्मीर में में सक्रिय आतंकवादियों की समीक्षा करने के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने घाटी के इस कुख्यात आतंकवादियों की सूची जारी की है जिनमें सात पुराने जबकि तीन नए आतंकी शामिल हैं। 

आतंकियों की लिस्ट में ज्यादातर लश्कर से जुड़े

जारी की गई मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में अधिकतर लश्कर-ए-तैयबा के ही हैं। आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने यह सूची जारी करते हुए कहा कि जल्द ही इन आतंकवादियों को या तो मुठभेड़ में मार गिराया जाएगा या फिर इन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। 

सूची में शामिल इन आतंकियों पर पुलिस ने इनाम भी रखा है। यदि कोई इन आतंकवादियों के बारे में जानकारी देता है तो यह ईनाम की राशि उसे दी जाएगी। उसकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा।

आईजी कश्मीर के अनुसार हिट लिस्ट में सलीम पररे, युसूफ कांतरू, अब्बास शेख, रियाज शितेरगुंड, फारूक नली, जुबैर वानी व अशरफ मोलवी हैं। ये सभी पुराने आतंकी है। नए आतंकियों में साकिब मंजूर, उमर मुश्ताक खांडे व वकील शाह का नाम हिट लिस्ट में शामिल किया गया है। 

आईजी के अनुसार, ये सभी अब नए टार्गेट हैं। सुरक्षा बल इन्हें अब ट्रैक कर मार गिराने में जुटेंगे। जानकारी के लिए सुरक्षाबलों ने घाटी में दहशत फैला रहे 100 के करीब आतंकवादियों को इस साल अभी तक ढेर किया है। इसमें अधिकतर आतंकवादी संगठनों के शीर्ष कमांडर शामिल हैं। यही नहीं मारे गए आतंकियों में सबसे अधिक लश्कर-ए-तैयबा से थे। आइजीपी कश्मीर विजय कुमार के अनुसार 100 में से 42 से अधिक आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से थे।

Web Title: Jammu Kashmir top 10 terrorist list 7 of them old, mostly associated with Lashkar group

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे