जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों ने अब अवंतिपोरा में तीन आतंकियों को किया ढेर, लेकिन दो जवान शहीद, इस साल की ये चौथी मुठभेड़

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: January 21, 2020 16:09 IST2020-01-21T16:09:46+5:302020-01-21T16:09:46+5:30

जम्मू-कश्मीर: मारे गए आतंकी जैश ए मुहम्मद आतंकी संगठन से थे। जबकि मरने वाले एक आतंकी की पहचान रइस अहमद डार निवासी योवास्तन त्राल के तौर पर हुई है। मुठभेड़ में सेना का एक जवान व पुलिस का एसपीओ शाहबाज अहमद भी शहीद हो गया।

Jammu Kashmir: Three terrorists killed in pulwama and two soldiers martyred | जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों ने अब अवंतिपोरा में तीन आतंकियों को किया ढेर, लेकिन दो जवान शहीद, इस साल की ये चौथी मुठभेड़

File Photo

Highlightsजम्मू-कश्मीर में चौबिस घंटों के अंतराल में सुरक्षाबलों ने तीन और आतंकियों को ढेर कर दिया है। सोमवार को भी तीन आतंकी मारे गए थे। इस साल की चौथी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को अपने दो जवानों की भी शहादत देनी पड़ी है।

जम्मू-कश्मीर में चौबिस घंटों के अंतराल में सुरक्षाबलों ने तीन और आतंकियों को ढेर कर दिया है। सोमवार को भी तीन आतंकी मारे गए थे। इस साल की चौथी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को अपने दो जवानों की भी शहादत देनी पड़ी है। कश्मीर के अवंतिपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकवादियों को मार गिराया है। 

मारे गए आतंकी जैश ए मुहम्मद आतंकी संगठन से थे। जबकि मरने वाले एक आतंकी की पहचान रइस अहमद डार निवासी योवास्तन त्राल के तौर पर हुई है। मुठभेड़ में सेना का एक जवान व पुलिस का एसपीओ शाहबाज अहमद भी शहीद हो गया। सुरक्षाबलों ने अभी भी इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया हुआ है।

यह मुठभेड़ मंगलवार सुबह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतिपोरा तहसील के जैनत्रंग खिरयू क्षेत्र में उस समय शुरू हुई जब सीआरपीएफ, एसओजी और सेना के जवान क्षेत्र में सर्च आपरेशन जारी रखे हुए थे। सुरक्षाबलों को यह सूचना मिली थी कि क्षेत्र में तीन आतंकी देखे गए हैं। 

सूचना मिले ही सुरक्षाबल क्षेत्र में पहुंच गए और उन्होंने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी। सुरक्षाबलों को अपने समीप आता देख आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। अचानक से की गई इस गोलीबारी में सेना का एक जवान और पुलिस का एक एसपीओ घायल हो गए। दोनों घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने जख्मों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया। इसके बावजूद जवानों ने आतंकियों से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु जब आतंकवादियों ने इस पर भी गोलीबारी जारी रखी तो जवानों ने भी उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी।

करीब तीन घंटे से भी अधिक समय तक चली इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि होना बाकी है। मारे गए सभी आतंकी जैश ए मुहम्मद के बताए जा रहे हैं। इनमें से एक की पहचान भी हो चुकी है। यह आतंकी रइस अहमद डार त्राल के योवास्तन इलाके का बताया जा रहा है।

इससे पहले सोमवार को भी सुरक्षाबलों ने कश्मीर के जिला शोपियां के वाची इलाके में हिजबुल के कुख्यात कमांडर वसीम अहमद समेत तीन आतंकियों को मार गिराया था। वसीम कई लोगों की हत्याओं के अलावा विभिन्न आतंकी वारदात में शामिल था। मारे गए आतंकियों में पीडीपी के पूर्व विधायक एजाज अहमद मीर के घर से हथियार चुराने वाला पूर्व एसपीओ (स्पेशल पुलिस आफिसर) आदिल शेख और जहांगीर मलिक भी शामिल था। अधिकारियों का कहना था कि 24 घंटों में मारे गए 6 आतंकी गणतंत्र दिवस समारोहों में खलल डालने की तैयारियों में थे।

Web Title: Jammu Kashmir: Three terrorists killed in pulwama and two soldiers martyred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे