जम्‍मू: कुलगाम मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने 30 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

By सुरेश एस डुग्गर | Published: November 17, 2023 10:36 AM2023-11-17T10:36:42+5:302023-11-17T12:52:24+5:30

दक्षिण कश्‍मीर के कुलगाम में कल सुबह से हो रही मुठभेड़ में 5 आतंकी मारे गए हैं। आतंकियों के शवों को फिलहाल बरामद करना बाकी है

jammu-kashmir Three terrorists killed in Kulgam encounter | जम्‍मू: कुलगाम मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने 30 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

फाइल फोटो

Highlightsपिछले 24 घंटों में कश्‍मीर में 5 आतंकी मारे गए हैंआज सुबह फिर आतंकियों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा हैसुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने से 30 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

जम्‍मू: दक्षिण कश्‍मीर के कुलगाम में कल सुबह से हो रही मुठभेड़ में 5 आतंकी मारे गए हैं। कल ही सेना ने लांचिंग कमांडर को मार कर राहत की सांस लेने का दावा किया है पर उसने सर्दियों में भी घुसपैठ के न थमने पर चिंता प्रकट की है।

अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम में मारे गए तीनों आतंकियों के शवों को फिलहाल बरामद करना बाकी है क्‍योंकि मारे गए आतंकियों  की ओर से गोलीबारी हो रही थी। उन्‍होंने बताया कि गुरुवार को आधी रात के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने को चारों तरफ से घेरने के बाद अपनी तरफ से फायरिंग बंद करते हुए अभियान को सुबह तक के लिए स्थगित किया था।

वहीं, आज सुबह फिर आतंकियों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इनमें एक विदेशी आतंकी है। बाकी शोपियां जिले के रहने वाले हैं। घेराबंदी तोड़कर भागने के लिए आतंकियों ने सुरक्षाबलों के जवानों पर फायरिंग की। पहले ये आतंकी एक ही मकान में छिपे थे, लेकिन बाद में दो गुटों में बंट गए और दो मकानों में ठिकाना बना लिया।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने के आसपास स्थित मकानों में रहने वाले लगभग 30 लोगों को आतंकियों की गोलीबारी के बीच ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इस दौरान आतंकियों को सरेंडर के लिए भी मौका दिया गया, लेकिन उन्होंने राइफल ग्रेनेड दागे। इस बीच उत्तरी कश्मीर के बारामुल्‍ला जिले के उड़ी सेक्टर में एलओसी के पास मुठभेड़ में आतंकी लॉंच कमांडर बशीर अहमद मलिक समेत दो आतंकी मारे गए।

घुसपैठ कर रहे आतंकियों के पास से हथियार और पाकिस्तानी नकदी बरामद की गई है। सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए राहत की सांस लेने का दावा तो किया पर सर्दियों के बावजूद घुसपैठ में कोई कमी नहीं आने पर चिंता जरूर प्रकट की थी। कल मारे गए आतंकियों की पहचान आतंकी बशीर अहमद मलिक और अहमद गनी शेख के तौर पर हुई है।

दोनों घुसपैठिए पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि आतंकी बशीर लॉंच कमांडर था। बशीर एलओसी के पार से कई बार आतंकवादियों की घुसपैठ करा चुका था। इस बार वो खुद इस पार आने की कोशिश में ढेर कर दिया गया।जबकि बशीर उत्तर में लीपा से लेकर दक्षिण में पीओजेके और राजोरी के इलाकों तक आतंकी तंजीमों के लिए एक महत्वपूर्ण आतंकवादी लॉन्च कमांडर था।

उसने एलओसी के पार अनगिनत आतंकवादियों की घुसपैठ को अंजाम दिया। उसके खात्मे से एलओसी के पार आतंकी ढांचे और उसके समर्थकों को दिया गया बड़ा झटका है। सेना के अधिकारियों ने कहा कि घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए सेना पूरी तरह से तैयार है और हम दुश्मन को उसके कुटिल मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे।

Web Title: jammu-kashmir Three terrorists killed in Kulgam encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे