जम्मू कश्मीरः आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, लश्कर के तीन आतंकी ढेर, दो जवान भी घायल

By अभिषेक पारीक | Published: July 1, 2021 08:02 AM2021-07-01T08:02:10+5:302021-07-01T08:12:28+5:30

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ आतंकवादियों की मुठभेड़ हुई। जिसमें सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया।

jammu kashmir three lashkar e taiba terrorists killed in a encounter | जम्मू कश्मीरः आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, लश्कर के तीन आतंकी ढेर, दो जवान भी घायल

फाइल फोटो

Highlightsकुलगाम में आतंकवादियों से मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियां का संबंध लश्कर ए तैयबा से बताया जा रहा है। गोली लगने से सेना के दो जवान भी मुठभेड़ में घायल हुए हैं। 

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ आतंकवादियों की मुठभेड़ हुई। जिसमें सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान हुई गोलीबारी में सेना के दो जवान भी घायल हुए हैं। 

पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक, आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और सेना ने संयुक्त रूप से कुलगाम जिले के चिमेर गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान की शुरुआत की गई। इसी दौरान वहां मौजूद आतंकवादियों ने संयुक्त दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। 

कई घंटों तक चली मुठभेड़

उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में शुरुआत में दो आतंकवादी मारे गए जबकि तीसरे आतंकवादी के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ कई घंटों तक चली, लेकिन अंत में वह भी मारा गया। 

लश्कर से जुड़े थे आतंकी

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी के दौरान घायल सेना के दो जवानों को एयरलिफ्ट करके श्रीनगर में स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान वसीम अहमद बंगरू निवासी कुलगाम, शाहनवाज अहमद निवासी शोपियां और जाकिर बशीर निवासी कुलगाम के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा कि ये तीनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयाब से जुड़े थे। 

Web Title: jammu kashmir three lashkar e taiba terrorists killed in a encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे