जम्मू-कश्मीर: फिर राज्यपाल मलिक के ‘बिगड़े बोल’, कहा जिसे आजादी चाहिए, पाकिस्तान चला जाए

By सुरेश डुग्गर | Published: July 31, 2019 06:26 AM2019-07-31T06:26:23+5:302019-07-31T06:26:23+5:30

राज्यपाल मलिक ने कहा कि एक साल तो मेरा शॉल वाला भी मुझसे पूछता रहा साहब आजाद हो जाएंगे क्या? मैंने कहा तुम आजाद ही हो, और अगर तुम आजादी पाकिस्तान के साथ जाना समझते हो तो चले जाओ कौन रोक रहा है? लेकिन हिंदुस्तान को तोड़ के कोई आजादी नहीं मिलेगी।

Jammu-Kashmir: Then the Governor Malik's : who said that freedom should go to Pakistan. | जम्मू-कश्मीर: फिर राज्यपाल मलिक के ‘बिगड़े बोल’, कहा जिसे आजादी चाहिए, पाकिस्तान चला जाए

जम्मू-कश्मीर: फिर राज्यपाल मलिक के ‘बिगड़े बोल’, कहा जिसे आजादी चाहिए, पाकिस्तान चला जाए

लगता है राज्यपाल सत्यपाल मलिक का विवादों से गहरा नाता है। उन्होंने एक बार फिर एक बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने आजादी चाहने वाले कश्मीरियों से कहा है कि वे पाकिस्तान चले जाएं। इससे पहले पिछले करीब 4 दिनों से कश्मीर में सुरक्षाबलों की तैनाती को लेकर और संविधान की धारा 35-ए को हटाए जाने संबंधी फैसले लिए जाने के बारे में सोशल मीडिया पर फैले संदेशों को अवैध करार देते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने हालात को थामने की कोशिश तो की है पर मलिक के इस बयान के बाद कई राजनीतिक दलों ने सवाल दागा है कि चार दिनों से अफवाहबाज सारे राज्य की जनता की जान सांसत में डाले हुए हैं तो सरकार ने अभी तक कोई कार्रवाई उनके खिलाफ क्यों नहीं की।

राज्यपाल मलिक ने कहा कि एक साल तो मेरा शॉल वाला भी मुझसे पूछता रहा साहब आजाद हो जाएंगे क्या? मैंने कहा तुम आजाद ही हो, और अगर तुम आजादी पाकिस्तान के साथ जाना समझते हो तो चले जाओ कौन रोक रहा है? लेकिन हिंदुस्तान को तोड़ के कोई आजादी नहीं मिलेगी।

इससे पहले कश्मीर में अर्द्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियों को तैनात किए जाने के बाद पैदा हालात में लोगों को अफवाहों से बचने की सलाह देते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो सरकारी आदेश नजर आ रहे हैं, वे अवैध हैं। उन्हें सरकार ने जारी नहीं किया है।

मंगलवार को धारा 35-ए और कश्मीर में सुरक्षाबलों की तैनाती से संबंधित खबरों को खारिज करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह सिर्फ अफवाहें हैं। आज यहां एसकेआईसीसी में एक समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कुछ सरकारी आदेश लगातार वायरल हो रहे हैं। यह सभी ऐसे कोई आदेश सरकार ने जारी नहीं किए हैं। यहां सिर्फ कुछ तत्व अफवाहें फैला रहे हैं ताकि यहां का माहौल खराब हो।

मलिक ने कहा कि कश्मीर में अफवाहें जंगल की आग की तरह फैलती हैं। उन्होंने कहा कि लाल चौक में कोई मामूली सी घटना होती है और राजभवन में खबर पहुंचती है कि वहां बम धमाका हो गया है। जब जांच की जाती है तो वहां स्थिति सामान्य होती है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। राज्य में स्थिति पूरी तरह सामान्य और नियंत्रण में है।

मलिक के इस बयान के बाद कई राजनीतिक दलों ने मलिक के खिलाफ मोर्चा खोला है। नेकां के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग रखते हुए कहा है कि चार दिनों से अफवाहबाज जम्मू कश्मीर की जनता की जान सांसत में डाले हुए थे और सरकार ने अभी तक कोई कार्रवाई ही नहीं की है।

Web Title: Jammu-Kashmir: Then the Governor Malik's : who said that freedom should go to Pakistan.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे