जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी को आतंकवादियों ने मारी गोली

By भाषा | Updated: April 29, 2020 23:58 IST2020-04-29T23:58:26+5:302020-04-29T23:58:26+5:30

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को प्रदेश के पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी को आतंकवादियों ने गोली मार कर घायल कर दिया।

Jammu Kashmir: Terrorists shoots a former special police officer in Kupwara | जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी को आतंकवादियों ने मारी गोली

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को प्रदेश के पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी को आतंकवादियों ने गोली मार कर घायल कर दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के क्रालगुंड इलाके के बेग मोहल्ला स्थित पूर्व पुलिस अधिकारी के अली मोहम्मद बेग के घर में आतंकवादी घुसे और उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को प्रदेश के पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी को आतंकवादियों ने गोली मार कर घायल कर दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के क्रालगुंड इलाके के बेग मोहल्ला स्थित पूर्व पुलिस अधिकारी के अली मोहम्मद बेग के घर में आतंकवादी घुसे और उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि बेग को इलाज के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया । पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है।

Web Title: Jammu Kashmir: Terrorists shoots a former special police officer in Kupwara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे