जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम में आतंकियों का पुलिस टीम पर हमला, दो पुलिसकर्मी शहीद

By विनीत कुमार | Updated: August 14, 2020 10:31 IST2020-08-14T10:13:43+5:302020-08-14T10:31:29+5:30

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम में पुलिस की एक टीम पर शुक्रवार सुबह आतंकियों ने हमला कर दिया। इस घटना में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं।

Jammu Kashmir Terrorists attacked Police in Nowgam on outskirts of Srinagar | जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम में आतंकियों का पुलिस टीम पर हमला, दो पुलिसकर्मी शहीद

श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम में आतंकियों का पुलिस पर हमला (फोटो-एएनआई)

Highlightsजम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम में पुलिसकर्मियों पर आतंकियों ने किया हमलाआतंकियों के हमले में दो पुलिसकर्मियों के शहीद होने की सूचना, एक पुलिसकर्मी घायल

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम में आतंकियों ने पुलिस टीम पर हमला किया है। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में दो पुलिसकर्मी शदीह हो गए हैं जबकि एक पुलिसकर्मी घायल है। इस मामले में अभी और जानकारी का इंतजार है। 

कश्नीर जोन पुलिस ने इस हमले के बारे में ट्वीट कर बताया, 'नौगाम बाइपास के करीब आतंकी पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे। तीन पुलिसकर्मी इस घटना में घायल हुए। उन्हें तत्काल अस्पकाल ले जाया गया जहां दो शहीद हुए। पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया गया। जल्द ही आगे की जानकारी दी जाएगी।' 

लोकमत संवाददाता सुरेश डुग्गर के अनुसार शहीद होने वाले पुलिस जवानों की पहचान आईआरपी की 20वीं बटालियन के इश्‍फाक अयूब और फयाज अहमद के रूप में की गई है। वहीं, घायल जवान की पहचान मुहम्‍मद अशरफ के तौर पर हुई है।

ये हमला स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले किया गया है। हालांकि, 15 अगस्त को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। आतंकियों के किसी भी गलत मंसूबे को नाकाम करने के लिए घाटी और शहर के कई स्थानों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी मात्रा में तैनाती की गई है।

वहीं, कश्मीर के आईडीपी विजय कुमार ने कहा कि पुलिस पार्टी पर हुए आतंकी हमले में जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है। उन्होंने कहा कि दो आतंकी आए और उन्होंने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसमें दो जवान शहीद हो गए।

English summary :
Jammu and Kashmir Terror Attack Update: A team of police was attacked by terrorists on Friday morning in Naugam on the outskirts of Srinagar. Two policemen have been martyred in this incident.


Web Title: Jammu Kashmir Terrorists attacked Police in Nowgam on outskirts of Srinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे